India News(इंडिया न्यूज़), Government Job: अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक है काफी लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे है अगर पुलिस की नौकरी करने की इच्छा है तो इन वैकेंसी के लिए आज से अप्लाई कर सकते है। जो कैंडिडेट्स इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए नियमों के अनुसार आवेदन कर दें।
6000 कॉन्सटेबल पद पर भर्ती
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुछ दिन पहले पुलिस में कॉन्स्टेबल पदों पर हजारों भर्ती का नोटिस जारी हुआ था। इसके अंतर्गत कुल 6000 कॉन्सटेबल पद पर भर्तियां होगीं। इसके लिए एप्लीकेशन लिंक आज 20 अक्टूबर 2023 दिन शुक्रवार से एक्टिव हो जाएगा। जो कैंडिडेट्स इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए नियमों के अनुसार आवेदन कर दें। इस भर्ती से जुड़े सारी डिटेल हम यहां बताएंगे।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना इस महीने के शुरूआत में जारी कर दी थी। अधिसूचना के मुताबिक छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों और इकाईयों में कॉन्स्टेबल के 6000 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। इनमे सबसे अधिक 5000 कॉन्स्टेबल GD के हैं जबकि बाकी पद कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के हैं।
इन भर्तियों से जुड़ी जरूरी डिटेल
- छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्सटेबल के इन पद पर आवेदन 20 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2023 है।
- छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्सटेबल के लिए एप्लीकेशन लिंक आज सुबह 10 बजे खुलेगा और 30 नवंबर के दिन रात के 11.59 बजे तक खुला रहेगा।
- इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। इसके लिए आपको छत्तीसगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है – cgpolice.gov.in
- ये पद मुख्य रूप से कॉन्सटेबल GD के हैं जिसके तहत 5000 पद पर भर्ती की जाएगी। वहीं बाकी पद ड्राइवर और ट्रेड के लिए हैं।
- इन वैकेंसी की अच्छी बात ये है कि इनके लिए पद के मुताबिक 5वीं, 8वीं और 10वीं पास कैंडिडेट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
- Age Limit की बात की जाएं तो 18 से 27 साल की उम्र वाले ही अप्लाई कर सकते है। आरक्षित कैटेगरी को सरकारी नियमों के अनुसार से आयु सीमा में छूट मिलेगी।
- अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 200 रुपये फीस देनी होगी। जबकि रिजर्व कैटेगरी के लिए फीस 125 रुपये है। अगर इन पदों पर सैलरी की बात करें तो सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने के 19 हजार रुपये के आसपास मिलेगी।
- चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट के माध्यम से ही होगा।
Also Read: CG Election 2023: कुनकुरी सीट पर रोचक होगा मुकाबला, अबकी बार कांग्रेस या BJP ?