India News (इंडिया न्यूज़), Godhan Nyay Yojana, रायपुर: छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार की गोधन योजना की जमीनी हकीकत दिखाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधानसभा चुनाव से पहले पूरी ताकत झोंक रही है। बीजेपी चार दिन पहले यानी 20 मई से पूरे प्रदेश में चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान को शुरू किया है।
बघेल सरकार की गोधन योजना की जमीनी हकीकत दिखाने के लिए इस अभियान के तहत हर दिन 300 से अधिक वरिष्ठ भाजपा नेता अपने 40-50 समर्थकों के साथ गोठानों के निरीक्षण करने जा रहे हैं। इसी प्रकार लगभग 12 से 15 हजार भाजपाई हकीकत की पड़ताल के लिए गांव- गांव जाकर लोगों को हकीकत से परिचय करवा रहे हैं।
आपको बता दें कि भाजपा नेता इस अभियान को लेकर काफी फुर्ती दिखा रही है। मात्र तीन दिनों में ही बीजेपी के नेताओं ने चार हजार के करीब, 3984 गोठानों का दौरा पूरा कर लिया है। इसके बावजूद बीजेपी दावा कर रही है की दौरे के दौरान 664 गोठान मिले ही नहीं। भाजपा का आरोप है की ये गोठान केवल कागजों पर दर्ज हैं जमीन पर नहीं।
बीजेपी ने बताया की इस अभियान के पूरा होने के बाद सरकार ने जो गोठानों और इनके नाम पर गड़बड़ी की है उसका खुलासा होगा। राज्य सरकार के अनुसार छत्तीसगढ़ में कुल 10 हजार गोठानों को स्वीकृत मिली है जिसमें से 9790 गोठान बन चुके हैं।
भाजपा आगमी विधानसभा चुनाव को किसी भी हाल में जीतना चाहती है। इसी लिए राज्य स्तर पर नेताओं का अभियान भले ही 24 मई को पूरा हो जाएगा लेकिन जिले और मंडल स्तर पर यह अभियान चुनाव तक चलने की संभावना है।
बीजेपी के नेताओं द्वारा दौरे की रिपोर्ट प्रतिदिन प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नवीन को भेजी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक हर रोज लगभग 300 नेता अपने समर्थकों के साथ जमीनी हकीकत बताने गोठानों में पहुंच रहे हैं।