India News (इंडिया न्यूज़), Girls football: ऑल इंडिया फुटबॉल संघ द्वारा जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन ओडिशा के भुवनेश्वर में आज 20 सितंबर से 30 सितंबर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में आज 20 सितंबर को छत्तीसगढ़ का मैच हिमाचल प्रदेश के साथ हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने 19 – 0 से जीत दर्ज की है।
छत्तीसगढ़ की ओर से बिंदु तेलम (बीजापुर) ने पाँच, भूमिका साहू एवं भावना ने तीन-तीन गोल, आस्था साक्षी, श्रद्धा गुप्ता एवं दामिनी ने दो-दो गोल एवं पायल और शालिनी ने एक-एक गोल किया। बतादें कि फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधत्व के लिए बीजापुर स्पोर्टस एकेड़मी के फुटबॉल कोच कुमारी ज्योति यादव को नेशनल फुटबॉल टीम का हेड कोच का दायित्व सौंपा गया है।
बिन्दु तेलम के शानदार प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ की टीम ने सफलता हासिल की है। उनहे उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है। छत्तीसगढ टीम का अगला मैच 22 सितम्बर को तमिलनाडू से होना है। एकेड़मी के खिलाडियों के अच्छे प्रदर्शन एवं कोच ज्योति यादव के बेहतरीन कोचिंग के लिए बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटरा ने टीम को बधाई देते हुए आगामी मैचों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Also Read: