इंडिया न्यूज़, सीधी :
Girls are not Getting Better Food मध्य प्रदेश (madhya pardesh)में सीधी जिले के सेमरिया कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में (Sidhi’s Kasturba Gandhi Girls Hostel) रह रही छात्राओं को बेहतर भोजन नहीं मिल रहा है। तकरीबन तीन महीने से होस्टल में रह रही छात्राएं भोजन की किल्लत झेल रही हैं। इस मामले में जब परिजनों ने मामले की शिकायत सीधी कलेक्टर से की तो डीसी महोदय खुद औचक निरीक्षण पर निकल लिए । छात्रावास में पहुंचे कर छात्राओं को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता जांची जिसमें खामियां मिलीं। शिकायत सही मिलने पर अब डीसी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
सीधी कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने जब सेमरिया छात्रावास में दस्तक दी तो होस्टेल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीसी ने रविवार का दिन भी औचक निरिक्षण के (Sidhi Collector Mujibur Rahman Khan did a surprise inspection) लिए इसलिए चुना क्योंकि छुट्टी के दिन कर्मचारी भी आमतौर पर लापरवाही बरतते हुए पाए जाते हैं। यही छात्रावास में भी हुआ। डीसी ने खाना परोसने वाले समूह के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के खाने के साथ खिलवाड़ करने वालो को माफ नहीं किया जाएगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सेमरिया के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में जो समूह भोजन दे रहा है वह अपने कार्य में कोताही बरत रहा है। होस्टल में कलेक्टर ने छात्रों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना,साथ ही सभी व्यवस्था दुरुस्त करने के कर्मियों को निर्देशित किया है। भोजन देने वाले समूह संचालक को हिदायत दी गई हैं कि वह यहां रह रहे छात्रों को बेहतर भोजन उपलब्ध करवाए। इसके साथ ही अभिभावकों को भी आश्वस्त किया कि मामला अब मेरे संज्ञान में है। बच्चों के खाने के साथ कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।