India News (इंडिया न्यूज़), Giriraj Singh: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह छत्तीसगढ़ के दौरे पर है। इसी क्रम में उन्होंने हाल में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष को बयान दिया है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हिम्मत किसी की जो दूसरे के धर्म को इस प्रकार से कटाक्ष कर दे। आज कल हमारे देश के अंदर एक नया फैशन आया है। भारत के देवी देवताओं से कुछ भी बोलवा दिया जाता है। अब ये सब बढ़ता ही जा रहा है। अब बात बर्दाश्त लायक नहीं रहा है। भारत में लगातार सनातन को तोड़ मरोड़ के दिखाया जा रहा है। जो की बिल्कुल गलत बात है। ऐसे फिल्म को निश्चित रूप से बैन करना ही चाहिए, जो इस ठंग से थोपी गई है।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकारों से बात कर रहें थें। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के बेमिसाल 9 साल के उपलब्धियों को गिनवाया। साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर भी चर्चा किया। साथ ही साथ उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहे धर्मांतरण को सरकार अप्रत्यक्ष रूप से साथ दे रही हैं ।
Also Read: दुर्ग के दौरे पर आएंगे अमित शाह, आगमन को लेकर की जा रही खास तैयारी