India News (इंडिया न्यूज़), G20 Working Group Meeting, रायपुर: भारत की G-20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक अंतिम दो दिन 18 सितंबर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू होगी। 18-19 सितंबर, 2023 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की सलाहकार श्रीमती चांदनी रैना और एचएम ट्रेजरी, ब्रिटेन की मुख्य आर्थिक सलाहकार श्रीमती सैम बेकेट करेंगी।
इस बैठक में जी20 सदस्य राष्ट्रों व आमंत्रित देशों सहित कई अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय संगठनों के 65 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
G20 के सदस्य, देशों के प्रतिनिधि और कई विदेशी राजनयिक रविवार को रायपुर पहुंचने लगे” रायपुर में होने वाली जी20 बैठक में नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, जर्मनी समेत सभी सदस्य देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे” रायपुर एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में सजी युवतियों ने विदेशी मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया” एयरपोर्ट के बाहर कलाकारों ने करमा, ददरिया जैसे पारंपरिक नृत्य और गीत गाकर मेहमानों का स्वागत किया”
बैठक में भाग लेने के लिए विदेशों से आने वाले प्रतिनिधियों को वनोपजों से बनाए गए खास उत्पादों के साथ ही छत्तीसगढ़ का बस्तर आर्ट उपहार के रूप में दिया जाएगा। वहीं, प्रतिनिधियों को गिफ्ट पैक में प्रदेश में होने वाले मिलेट्स से बने कूकीज भी दिए जाएंगे।
Also Read: