छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चारामा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती ने चारामा के एक आलू प्याज के कारोबारी से 24 लाख रुपये की ठगी कर लिया है। युवक रितिक देवांगन ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा है कि 5 साल पहले फेसबुक के माध्यम उनकी दोस्ती एक लेखा देवांगन नाम की लड़की के साथ हुई थी। फीर ये दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदल गया था। जिसके बाद युवती ने अलग-अलग बहानों से मेरे से कुल 24 लाख रुपए ठग लिए। उसने बताया कि युवती ऐसा बहाना देती थी, जिससे वो उसे मना नहीं कर पाता था। युवती ने जल्द शादी करना, जमीन लेना तथा भाई का तबियत खराब होने जैसा बहाना दिया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे तब शक हुआ जब युवती का फ़ोन लगभग 15 दिनों से बंद आ रहा था। रितिक का कहना है कि 28 फरवरी को युवती से अंतिम बार बात किया था तब से युवती का फोन बंद आ रहा है। युवक ने यह भी बताया की जब वो इस बात की पुष्टि के लिए युवती के घर गया तो उसे पता चला कि युवती पिछले 1 मार्च को अपने घर से सोने-चांदी के जेवर एवं नगद रुपये लेकर फरार हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि वह किसी और युवक से शादी करने के लिए फरार हो गई होगी। फिलहाल चारामा पुलिस ने युवती पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
ये भी पढ़े- इंस्टाग्राम रिल्स बनाते वक्त कॉलेज स्टूडेंट छत से गिरा, मौत!