इंडिया न्यूज़, Raipur News: रायपुर में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन 21 से 23 जुलाई तक किया जा रहा है। इस कैंप में लोगो का इलाज निशुलक होगा। इस कैंप में लोग अपनी किसी भी बीमारी की जांच करवाने के साथ ही दवाईयां भी ले सकेगें। इस कैंप में लोगों की सीधी एक्सपर्ट डॉक्टर से बात होगी। सभापति प्रमोद दुबे एवं नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी है। कि राजधानी में 3 दिन का फ्री जांच कैंप लगाया जाएगा। इसमें मरीजों के ऑपरेशन भी होगें।
मीडिया से बातचीत के दौरान महापौर ने बताया कि CM भूपेश बघेल के जन्मदिन के मौके को सेवा के साथ मनाया जाएगा। जिसके चलते करीब 3 दिन का स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप का आयोजन इंडोर स्टेडियम रायपुर में किया जाएगा। इस शिविर में रायपुर के एक्सपर्ट डॉक्टर के साथ ही मुंबई,हैदराबाद के डॉक्टर भी उपस्थित होगें। जिसके चलते 19 और 20 अगस्त को लोग इस अवसर का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे है ।
बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम के बाहर इस कैंप में इलाज करवाने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है। रेजिस्टशन का समय 11 बजे से लेकर शाम के करीब 5 बजे तक का रखा गया है। बता दें कि रजिस्टर के लिए भी कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। लोगोँ को रेजिस्टशन करवाने के लिए बीमारी की पूरी फाइल के साथ काउंटर पर आना होगा। इसके उपरांत 21 अगस्त सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक मरीजों की जांच की जाएगी।
अगर मरीजों को सर्जरी करवाने की आवश्यकता होगी तो इस शिवर में फ्री सर्जरी भी की जाएगी। इसके अलावा शिवर में इलाज करवाने वाले मरीजों को स्वस्थ्य सबंधी उपकरण भी दिए जाएगें। बता दें कि इस कैंप में राजधानी के कई बड़े डॉक्टर शामिल होगें। इस शिविर में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रत्न झा, हार्मोन्स विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता झा, कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज चतुर्वेदी, हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर मोहम्मद लीवर ट्रांसप्लांट सर्जन अब्दुल नदीम जैसे डॉक्टर शामिल होगें।