इंडिया न्यूज़, Bastar News: प्रदेश के बस्तर जिले में समाज सेवी संगठन द्वारा आंख जांच कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस शिवर को आज से शुरू करके आगामी चार दिन तक चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस कैंप के लिए करीब 10 डॉक्टर्स की टीम का गठन किया गया है। इस कैंप के मध्य से लोगों की फ्री में जांच करके चश्मा लगाने तक का लक्ष्य रखा गया है। यह जांच शिविर 9 अगस्त तक चलाया जाएगा।
समाज सेवी अनिल लुंकड़ से मिली जानकारी के अनुसार इस कैंप का आयोजन बस्तर जिले में पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इसके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया गया है। जानकारी के मुताबिक जो लोग इस कैंप में फ्री जांच करवाना चाहते है, वह आधार कार्ड अपने साथ कैंप में अवश्य लेकर आए। जिससे जांच के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकें। अगर किसी की आंख का ऑप्रेशन करने की आवश्यकता पड़ती है तो उस व्यक्ति को हॉस्पिटल में रेफर किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक पहले दिन आज श्री सिंधु भवन में कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है। यह दलपत सागर के पास जगदलपुर में स्थित है। अगले दिन 7 अगस्त को बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे सामुदायिक भवन में इस शिविर को लगाया जा रहा है। इसके अलावा 8 अगस्त को यह शिविर , नया बस स्टैंड के पास जगदलपुर में ही श्री गोयल धर्मशाला में लगाया जा रहा है। अंतिम दिन यह शिविर श्री माहेश्वरी भवन, जगदलपुर कुमारपारा, इन स्थानों पर लगाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार इस शिवर की शुरुआत करीब 4 साल पहले की गई थी। बता दें कि इस शिवर में अबतक लगभग 50 हज़ार से भी ज्यादा लोगों की आँखों का इलाज किया जा चूका है। इस शिवर में कई समाजसेवियों ने अपना योगदान दिया। हलाकि कोरोना के चलते करीब 1 साल से भी ज्यादा समय तक शिवर नहीं लग पाया। जानकारी के अनुसार कैंप के लिए एक बस को भी डिजाइन किया गया जिसपर करीब 2 करोड़ का खर्चा हुआ। इस बस में आखों के इलाज के लिए लगभग सभी जरूरी सामान उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर