इंड़िया न्यूज़, Raipur News: साइब्र अपराध की घटनाएं लगातार प्रदेश में बढ़ रहीं है। अपराधी हर रोज नए-नए तरीके अपनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। एसे ठगों के जाल में फसकर कई लोग हर रोज पैसे गवां रहे है। जिसके चलते अनुमानित 5 लोग हर रोज ठगी का शिकार हो रहें है। ऐसा ही एक मामला प्रदेश की राजधानी में मिला है युवक के अकाउंट से 6,50,000 से भी ज्यादा राशी साफ कर दी गई है। ठगों ने क्रेडिट कार्ड में पॉइंट का दिलासा देकर ठगी को अंजाम तक पहुचाया है।
जानकारी के मुताबिक सरोना के रहने वाले युवक को शिकार बनाकर गिरोह ने साडे छह लाख से भी ज्यादा राशी को अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया है। हालांकि साइबर अटैक से बचने के लिए लगातार अभियान भी चलाए जा रहे है। फिर भी युवक गिरोह के चंगुल में फंस गया।
जानकारी के मुताबिक गिरोह ने युवक को क्रेडिट कार्ड में पॉइंट देने का झांसा दिया। ठगों ने युवक को लिंक भेजकर उसपर क्लिक करने को कहा जिसके चलते युवक ने लिंक पर क्लिक कर दिया और खाते को साफ कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पी भास्कर राव को 31 जुलाई को क्रेडिट कार्ड में पॉइंट मिलने का मैसेज आया था, जिसमें उनको 6850 रुपए मिले थे।
इसके अलावा पंडरी के होटल कारोबारी धनीराम साहू को भी 25 लाख की का इनाम देने की बात कहकर फीस के रूप करीब 2 लाख से भी ज्यादा पैसे जमा करवा दिए लेकिन उन्हें इनाम नहीं दिया गया। अब सीबीआई के अफसर के नाम से भी फोन करके पैसे मांगे जा रहे है।
अगर पिछले वर्ष की बात करें तो करीब 2000 से भी ज्यादा खातों से लगभग 4 करोड़ से अधिक राशि निकली गई है। अगर इसी आधार पर प्रतिदिन की राशि देखे तो 1 लाख से भी ज्यादा राशि निकलकर सामने आती है। जानकरी के मुताबीक कई ग्रुप मिलकर हर रोज प्रदेश के लोगों के अकाउटों से ठग रहे है।
जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश की राजधानी में इस प्रकार की ठगियों को रोकने के लिये अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ऐसे ठगों का शिकार होने से बचाव की बातें बताई जाएगी। SSP ने बताया कि उनकी टीम लगातार ऐसे ठगी के मामलों की जांच कर उनपर कार्यवाही भी कर रही है।
यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर