India News CG (इंडिया न्यूज़), Fraud in Bhilai: छत्तीसगढ़ में भिलाई में ठगी के मामले दिन पर दिन बढते जा रहे हैं। ज्यादातर मामलों में जान पहचान वाले ही ठगने का काम कर रहे है। एक बार फिर भिलाई में नौकरी के नाम पर झांसा देकर एक परिवार से लाखों रुपये की ठगी गई।
भिलाई छावनी थानाक्षेत्र का यह मामला है। छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि बैंकुंठ नगर कैंप दो के रहने वाले अजय कुमार ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उनसे लगभग दो लाख रुपये की ठगी की गई।
अजय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि “उसकी पत्नी किरण गुप्ता की मोनिका सोनी ऊर्फ मोनिका गुप्ता से जान पहचान पहले से थी। मई 2023 में छत्तीसगढ़ वनरक्षक के पद पर भर्ती निकली थी। मोनिका ने किरण से कहा कि उसकी बेटी की नौकरी वह वनविभाग में लगवा देगी। मोनिका ने बताया कि उसके मामा डिप्टी रेंजर है। उनसे बात करके सरकारी विभाग में नौकरी लगवा सकती हूं। इसके एवज में दो लाख रुपए की मांग की, लेकिन पत्नी ने रुपये देने से इंकार कर दिया।
कुल 1 लाख 78 हजार रुपये
अजय कुमार की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मोनिका गुप्ता बार बार घर आती है और पत्नी को बहलाने फुसलाने का काम करती। धीरे-धीरे उसकी पत्नी मोनिका की बातों पर विश्वास करने लगी। वर्ष 2023 में 2 जून को पत्नी किरण ने मोनिका को 1 लाख रुपये नगद दिया। इसके बाद 15 जून को 78 हजार रुपये दिए. इस तरह 1 लाख 78 हजार रुपये आरोपी मोनिका गुप्ता को दिए थे।
Also Read:
CG News: जशपुर में बिजली गिरने से 3 महिलाओं ने गवाई जान, 7 घायल