इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश में ठगी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जानकारी के अनुसार कई राज्यों के गिरोह सेंध लगाकर राज्य में ठगी की वारदात को अंजाम दें रहे है। अगर पिछले वर्ष की बात करें तो करीब 2000 से भी ज्यादा खातों से लगभग 4 करोड़ से अधिक राशि निकली गई है। अगर इसी आधार पर प्रतिदिन की राशि देखे तो 1 लाख से भी ज्यादा राशि निकलकर सामने आती है। जो कई ग्रुप मिलकर हर रोज प्रदेश के लोगों के अकाउटों से ठग रहे है। जानकारी के अनुसार हर रोज करीब 5 लोग इस ठगी का शिकार हो रहे है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड और यूपी के ठग प्रदेश के लोगों के साथ फोन पर ही बात करके झाका देकर ठग रहे है। इसमें खुद को कोई सरकारी अधिकारी बताकर कोई भी समान खरीदने की बात करता है अथवा कोई देश सेवी फौजी बताकर कोई समान को सस्ते में खीरदने अथवा बेचने की बात करते है, जानकारी के मुताबिक दिल्ली, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड और बंगाल इन छह राज्यों के गिरोह छत्तीसगढ़ में ज्यादा सक्रिय है।
सूत्रों से मिली जानाकरी के मुताबिक राजस्थान की बात करें तो यहां के ठग कार बाइक या फिर घर का कोई भी समन को खरीदने या बेचने की बात करते हुए कुछ कहते की जानकारी हासिल करते है जिसे खाते को हैक किया जा सके। झारखंड की बात करें तो यहां के ठगी ग्रुप भी ऐसे ही कुछ चीजों पर बात करते हुए एटीएम को चालू करने की बात कहकर खाते की जानकारी निकलवाते है और वारदात को अंजाम तक पहुंचते है।
इसके अलावा कई राज्यों के ठग बीमे में लगे पैसे देने की बात करते हुए भी ठगते है। यह ठग हर बार कुछ नया तरीका पैसे ठगने के लिए निकलते है और लोगो से उनके अकाउंट की जानाकरी प्राप्त कर पैसे निकलते है।
अगर देश की रजधानी की बात करें तो यहां के ठग समूह कमरे किराये पर लेकर ही ऐसी वारदात को अंजाम देते है। ताकि अगर किसी तरह लोकेशन ट्रैक हो जाए तो अपना स्थान बदला जा सके हालांकि कई स्थानों पर साइबर मामले भी सामने आए है कि सोशल मीडिया में महिला का फेक अकउंट बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया गया या फिर किसी भी अधिकारी के नाम पर अकउंट बनाकर पैसे मांगे गए।
जानकारी के मुताबिक अब प्रदेश की राजधानी में इस प्रकार की ठगियों को रोकने के लिये अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ऐसे ठगों का शिकार होने से बचाव की बातें बताई जाएगी। SSP ने बताया कि उनकी टीम लगातार ऐसे ठगी के मामलों की जांच कर उनपर कार्यवाही भी कर रही है।
यह भी पढ़ें : 8 लाख के इनामी नक्सल पति-पत्नी ने किया सलेंडर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता