इंडिया न्यूज, रायपुर:
इंडिया न्यूज मंच पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल में किए कार्यों के बारे में भी बताया। रमन सिंह ने मौजूदा भूपेश बघेल के उपलब्धियों के बारे में कहा कि सरकार कई बड़े मुद्दों में असफल हुई है। छत्तीसगढ़ में इस सरकार को साढ़े तीन साल होने वाले हैं और यहां 16 लाख गरीब परिवारों के लिए जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनने थे वो सिर्फ इसलिए नहीं बन पाए क्यूंकि सरकार 40 प्रतिशत राशि देने में असफल रही। हिंदुस्तान में कभी ऐसा नहीं कि इतनी बड़ी योजना और उसे सिरे से ख़ारिज कर दिया जाए। इससे बाद अहित छत्तीसगढ़ का कभी नहीं हुआ। 12 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट आता, गरीब के घर में पानी आता, रौशनी आती, बेहतर जीवन जीता।
इस सरकार के आते ही एक वर्ग कल्चर तहस नहस हो गया। आज ये स्थिति है कि छत्तीसगढ़ में कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग के लिए बोली लगाई जाती है। जिस राज्य में इतने बड़े पदों के लिए बोली लगाई जाती हो उस राज्य के प्रशासन की क्या स्थिति बनेगी ये कोई नहीं सोच सकता। कुल मिलाकर सरकार फेलियर साबित हुई है।
हमारे कार्यकाल में छत्तीसगढ़ का बजट 9 हजार करोड़ था। वो बढ़कर 93 हजार करोड़ का हुआ। 38 हजार की जीडीपी बढ़कर 2 लाख 90 हजार हुई। छत्तीसगढ़ की प्रति व्यक्ति आय जो 8-9 हजार थी उसे हमने 70 से 80 हजार तक पहुंचाया। छत्तीसगढ़ के निर्माण के बाद कांग्रेस की सरकार थी तब 1 हजार 200 किलोमीटर सड़क थी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में। हमारी सरकार ने 15 साल के कार्यकाल में 22 हजार किलोमीटर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निर्माण हमने किया। हमारी सरकार में 222 महाविद्यालय से बढ़कर 468 महाविद्यालय, 1 नर्सिंग महाविद्यालय से बढ़कर 86 नर्सिंग महाविद्यालय हुए। हमारे दौर में IIT, IIM, NIT, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आई। छत्तीसगढ़ से पलायन करने वाले 70 लाख लोगों के लिए 1 रुपए किलो चावल हमने मुख्यमंत्री खाद्यान सुरक्षा से दी। इस योजना में चावल के साथ-साथ चना और नमक ही दिया गया।
आने वाले चुनाव के मुद्दों पर बात करते हुए रमन सिंह ने कहा कि विकास इन तीन सालों में पूरी तरह से रुक गया है। गावों में पक्की सड़के नहीं हैं। छत्तीसगढ़ में 60 हजार किलोमीटर सड़के हैं उसके रिपेयर के लिए भी सरकार के पास पैसा नहीं है। छत्तीसगढ़ में भर्ष्टाचार चरम पर है। छत्तीसगढ़ की सरकार घोटालों की सरकार है। इन्होंने वादा किया था कि 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। चार साल होने वाला है। एक रुपए भी बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया है। पूरी शराब बिक्री बंद करने का वादा किया था लेकिन आज शराब घर पहुंचाने की सेवा चालू है। 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती हमने की, 70 हजार पुलिस की भर्ती हमने की। इन सभी मुद्दों लो लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।
यह भी पढ़ें: इंडिया न्यूज मंच पर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- सबसे कम बेरोजगारी छत्तीसगढ़ में
यह भी पढ़ें : इंडिया न्यूज मंच पर बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कहा- हर क्षेत्र में विकास के कीर्तिमा गढ़ रहा छत्तीसगढ़