होम / 25 दिन से वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल जारी, ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

25 दिन से वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल जारी, ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

• LAST UPDATED : September 16, 2022

इंडिया न्यूज़ Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले करीब 25 दिन से वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है (strike continues for 25 days)। कर्मचारियों ने मांग रखी है कि इन्हें नियमित किया जाए। हालांकि इसी माह में जो कर्मचारी नियमित हुए है (Forest department’s daily wage workers’ strike) उन्हें महंगाई भत्ता भी दिया जा रहा है। लेकिन जो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी है उनकी मांग पर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा। जिसके चलते कर्मचारियों ने अपनी कमीज उतारकर कल 15 सितंबर को सड़क पर धरना दिया।

अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन (strike continues for 25 days)

बूढ़ापारा में कर्मचारियों ने अर्धनग्न होकर अपनी कमीज निकालकर धरना प्रदर्शन किया है। इन कर्मचारियों के समर्थन में पूर्व IAS ओपी चौधरी और भाजपा नेता पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी कोई नई मांग नहीं उठा रहे। यह बात कांग्रेस के नेताओं ने ही कही थी कि, जब सरकार बनेगी तो कुछ दिनों में ही कर्मचारियों को नियमित कर दिया जाएगा। लेकिन अब सरकार बनाने के करीब 4 वर्ष बाद भी यह मांग पूरी नहीं हुई है (Congress accused of not keeping the promise)। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने ही वादे पर खरी नहीं उतर पा रही। यह वादा तो उन्होंने घोषणा पत्र में भी लिखा था।

भीख मांग कर जताया प्रदर्शन

कुछ ही दिन पहले वन कर्मचारियों ने प्रदर्शन करने के लिए भीख भी मांगी। जिसके चलते कर्मचारी सड़कों पर प्लास्टिक के डिब्बों के साथ भीख मांगने के लिए बैठ गए। कर्मचारियों ने बताया कि नियमित न होने के कारण उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ कर्मचारी तो ऐसे भी है जो करीब 10 साल से यह कार्य कर रहे है लेकिन उन्हें नियमित नहीं किया गया। जिसके चलते परिवार को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण कर्मचारी भीख मांग कर भी गुजारा कर रहे है।

कर्मचारियों की क्या मांग

कर्मचारियों की मुख्य 2 मांगे है एक तो स्थायीकरण एवं दूसरी नियमितीकरण की है। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी 2 वर्ष से कार्य कर रहे है उनको स्थाई किया जाए। जबकि 10 वर्ष के कार्य करने वाले कर्मचारी को नियमित किया जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी प्रदेश में करीब 6500 है इनका वेतन सिर्फ 9 हज़ार ही है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में और महंगी हो सकती है बिजली, CM बोले महंगे कोयले का अभी प्रभाव बाकि

यह भी पढ़ें : आज CM भूपेश बघेल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में होंगे शामिल, केरल के कोल्लम में पहुंचे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox