इंडिया न्यूज़, Chhattisagrh : Forest Department Team Caught 4 Accused
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में चिरान लकड़ी की तस्करी करने का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने आरोपियों को वाहन सहित गिरफ्ताकर किया है। टीम को मिली सूचना के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को घेरा गया। आरोपियों को लकड़ी काटते हुए मौके पर ही पकड़ लिया गया। बादलखोल अभयारण्य टीम को मिली सूचन के अनुसार, जंगलो में साल चिरान लकड़ी की तस्करी की जा रही है। आरोपियों के पास एक वाहन भी है।
इस मामले की सूचना मिलते ही बादलखोल अभयारण्य नारायणपुर प्रभारी रेंजर अगापित मिंज, वन रक्षक कैलाश भगत, वन रक्षक साहीडांड़, रामसाय केरकेट्टा वन रक्षक सुदर्शन यादव, प्रेम मंडावी, संदीप भगत बैरियर चौकीदार योजनाबद्ध तरीके से डूमरपानी बेतरा मार्ग के पास आरोपियों का इंतजार करने लगे। देर रात्रि लगभग 3 बजे यहां पिककप वाहन क्रमांक यूपी 64 बीटी 4893 पहुंचा।
25 हजार की 115 साल चिरान लकड़ी बरामद
वाहन चालक प्रमोद केरकेट्टा बिलासपुर का रहने वाला है। इस गाड़ी में बलराम का रहने वाला गायबूढ़ा, सहदेव व दसंत राम निवासी बेंद पिककप में बैठे थे। मौके पर वन विभग की टीम ने इन चारो आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास पिक अप में लोड 115 साल का चिरान लकड़ी बरामद की गई है। वन विभाग के अधिकारियो ने आरोपियों से पूछताछ की उन्होंने बता कि लकड़ी ग्राम बेंद से बतोली ले जा रहे थे। इस लकड़ी की कीमत 25 हजार के करीब बताई जा रही है। विभाग आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में शुरू होगी वंदे भारत ट्रेनें, ट्रेन के लिए 50-50 करोड़ रु. से कोचिंग डिपो की तैयारी शुरू
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कॉलेज में 200 से अधिक गेस्ट टीचर, प्रति पीरियड 1000 रुपए