इंडिया न्यूज़, नर्मदापुरम :
Fire in Narmadapuram Fields मध्य प्रदेश (fire in madhya pardesh)में नर्मदापुरम मुख्यालय से महज 8 किलो मीटर दूर निमसाडिया के खेतों में लगी आग ने भयानक रूप ले लिया। हवा के साथ आग फैलती ही जा रही है। जिसके कारण धुंए से आसमान काला पड़ गया। वहीं नर्मदापुरम और माखननगर का(The main road of Narmadapuram-Makhannagar caught fire in the fields) मुख्य मार्ग भी पूरी तरह प्रभावित होता दिखाई दे रहा है। यहां से गुजरने वाले वाहन या तो दूसरे रास्ता लेकर अपने गंत्वय तक पहुंचने को मजबूर हो रहे हैं। जो वाहन जा रहे हैं वह धीमी गति से रेंगते हुए गाड़ियों की हेड लाइट ऑन करके चलने को मजबूर हैं।
Read More: Fire in Wheat Crop दमकल पहुंचने तक विधायक ने संभाला मोर्चा
बता दें कि जिन खेतों में आग लगी है वहां से फसल काट ली गई है। लेकिन लाख प्रतिबंधों के बावजूद खेतों में आग लगाने का सिलसिला निरंतर जारी है। हालांकि इस रास्ते से प्रशासनिक अधिकारी गुजरते रहते हैं। लेकिन आज लगी इस आग पर किसी भी अधिकारी ने गौर नहीं फरमाया। जबकि कलेक्टर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार खेत में आग लगाना प्रतिबंधित किया गया है।
Read More: Fire Orgy in Madhya Pradesh कच्चे घर में लगी, जिंदा जला मासूम
खेतों में लगी आग के कारण शहर धुएं से घिरा हुआ नजर आ रहा है। दोपहर के समय नर्मदा घाट पर दूर दूर तक कोहरा की तरह धुएं ने सब कुछ अपनी आगोश में ले लिया है। वायुमंडल में धुएं की परत जमी हुई सी दिखाई दे रही है। इससे जिले की हवा प्रदूषित भी होने लगी है। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह सैर करने वाले लोगों और गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी अब धुंए से तकलीफ होने लगी है। लेकिन प्रशासन है कि अभी भी इस आग को बुझाने की जहमत नहीं उठा रहा है।
Read More: Aunt set Fire to the House दो मासूम बच्चियों की जलकर मौत
Connect With Us : Twitter Facebook
फसल के अवशेषों में लगी आग,
नर्मदापुरम की हवा हुई दुषित,
निमसाडिया के खेतों में लगी आग,
निमसाडिया का इलाका धुंए की आगोश में,
अभी तक नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड ,
सांस के रोगियों को हो रही परेशानी ,
दिन में ही लाइटें जलाकर चलने पर मजबूर वाहन चाहक,