इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: बिलासपुर के रास्ते मध्यप्रदेश में कोयला लेकर जाती मालगाड़ी में लगी आग। इस बात की जानकरी जब अधिकारियों को मिली तो गाड़ी को रोड-कोटा स्टेशन पर ही रोका लिया गया। इसी के चलते करीब 2 घंटे तक इस रुट पर ट्रेनों की आवाजाही रोकी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड मंगवा कर आग को बुझाया गया। बता दें कि आग बुझाने से पहले ट्रैन के ऊपर से गुजरती बिजली की लाइन को भी बंद किया गया।
जानकारी के मुताबिक कल रात करीब 8 बजे एक गाड़ी कोयला लेकर कटनी रुट से मध्यप्रदेश की तरफ जा रही थी। इसी के चलते गाड़ी के 3 वैगन में धुआं निकलने लगा जिसकी जानकारी गार्ड को मिली। इसी के चलते गार्ड ने ट्रैन वहीं रुकवा दी। घुटकू स्टेशन पर करीब 1 घंटे तक गाड़ी रुकी रही, लेकिन आग पर काबू पाने का कोई इंतज़ाम नहीं हो पाया। फिर गाड़ी को वहां से बिलासपुर के लिए ऐसे ही रवाना कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए रेलवे कर्मियों ने पहले अपने स्तर पर प्रयास किया, लेकिन कुछ न हो पाने से इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया गया। बता दें कि इसी दौरान नगर पंचायत कोटा से दमकल बुलाने के लिए कहा गया, लेकिन स्थिति अनुकूल न होने के कारण नहीं पहुंच पाई। इसके उपरांत फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फायर ब्रिगेड के आते ही बिजली की सप्लाई को बंद करवाया गया।
जानकारी मिलने के करीब 2 घंटे बाद ही आग को नियंत्रण में कर बुझा दिया गया। इसके बाद बिजली की सप्लाई को फिर से शुरू कर गाड़ी को वहां से चला दिया गया। हालांकि आग कैसे लगी इस बात कि अभी तक पृष्टि नहीं हो पाई है। रेलवे ने इसकी जांच की बात कही है। दमकल कर्मियों की सहायता से करीब दो घंटे बीतने के बाद आग बुझाई जा सकी। इस दौरान सभी रेलों की आवा-जाही बंद रही।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को बांधी राखी, स्केच समेत कई उपहार किए भेंट