India News CG (इंडिया न्यूज़), Fire Accident: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित प्रसिद्ध कुदरगढ़ी देवी धाम परिसर में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। इस आग में आठ दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं, जबकि दो गैस सिलिंडर भी फट गए। दुकानदारों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अचानक पूजा सामग्रियों की एक दुकान में आग लग गई। इसके बाद आग ने तेजी से फैलकर आसपास की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखे गैस सिलिंडरों में विस्फोट होने से आग और भयंकर हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने के प्रयास किए गए, साथ ही सूरजपुर से दमकल की गाड़ियां भी बुलाई गईं।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है। उन्होंने बताया कि दुकानों में तिरपाल, प्लास्टिक आदि का भी उपयोग किया जाता था, जिससे आग भयंकर रूप ले सकी। दुकानों में सोये लोग सुरक्षित बच गए, लेकिन दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सोमवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और प्रभावित व्यापारियों को उचित राहत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
Also Read: