इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में कई जागरूक कैंप लगाने के बाद भी लगातार साइबर क्राइम हो रहे है। अब फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ कार्यरत जनरल सर्जन को निशाना बनाकर ठगी की है। गिरोह ने सिंगापुर की कंपनी का नाम लेकर जनरल सर्जन संजीव पुरकालस्थ से ठगी की है। (Fake company cheated 87 lakhs) ठग ने शेयर मार्किट में पैसा लगाने के नाम पर करीब 87 लाख की ठगी को अंजाम दिया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (accused arrested) आरोपी को राज्य पुलिस ने केरल से गिरफ्तार किया है जिसका नाम निजामुददीन एबी उर्फ निजाम बताया जा रहा है। जिसके चलते कल 7 अक्टूबर को आरोपी को राजधानी में लाया गया है। इसके अलावा अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस महाराष्ट्र एवं केरल के लिए रवाना हो चुकी है।
आरोपी ने फोर्टिस अस्पताल रायगढ़ में सर्जन संजीव से फर्जी कंपनी के नाम पर ठगी को अंजाम दिया है। यह कंपनी सिंगापूर की थी। (Fake company cheated 87 lakhs) सिंगापुर की क्रिएटीवक्रू टेक्नालाजी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर आरोपी ने पैसे निवेश करने की बात कही है।
इसी के चलते आरोपी ने स्वम को आर्थिक विश्लेषक बताया और अकाउंट खोलने की बात कही जिसके चलते लिंक भेजकर आरोपी ने ठगी को अंजाम दिया। ठग ने अपने जाल में फ़साने के लिए म्युचुअल फंड में निवेश करके जल्दी आमिर होने की बात कही। जिसके चलते संजय से 87 लाख ठग लिए गए। कुछ समय बाद संजय को लगा की उससे ठगी हुई है। जिसके उपरांत उसने थाने के साइबर विभाग में शिकायत की।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने विश्लेषण के अनुसार तथ्यों पर जांच शुरू कर दी। जिसके चलते क्रिएटीवक्रू टेक्नालाजी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के अलावा भी कई ऐसी कंपनियां मिली जो इस प्रकार के ठगी के उद्देश्य से खोली गई है। इस कंपनी के डायरेक्टर मोहसिन को ऐसे ही एक अन्य मामले में पहले भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा में मेरिट आए छात्रों को CM के हेलीकॉप्टर में आज करवाऐंगे सैर, 18 बार उड़न भरेगा हेलीकॉप्टर
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री Bhupesh baghel ने डॉलर के मुकाबले रुपया गिराने पर किया कटाक्ष