इंडिया न्यूज़, Raipur News: नवा रायपुर के जंगल सफारी जू में अब कुछ समय तक कई विदेशी वन्य प्राणी देखने को मिलेंगे। सेंट्रल जू अथॉरिटी ने नए प्लान की मंजूरी दें दी है। जिसके चलते अब जू में चिंपाजी,और ओरिक्स, स्कूरियल मंकी जैसे करीब 6 से भी ज्यादा नए जानवर नज़र आ सकते है। बता दें कि यह प्लान करीब 10 साल के लिए मंजूर किया गया है। इसके चलते अब जू की और से 14 नए स्थान बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। इसी के चलते नए विदेशी प्राणियों को रखने के लिए अनुमति मांगी गई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक प्लान में इस प्रकार की चीजें बताई गई, कि किस जानवर के लिए कौन सी अनुकूलित परिस्थितियां है। इन जानवरों के लिए किस प्रकार के स्थान तैयार किये जाएगें और यह कितने बड़े होगें। इनका डिजाइन किस प्रकार का रहेगा इस प्रकार की सभी बातों पर जानकारी दी गई। इसके अलावा किस जानवर को कहा से लाया जाएगा, इस विषय पर भी बात की गई। मुख्य वन संरक्षक नरसिंह राव ने इस सारे प्लान की जानकरी पहले वन मंत्री मोहम्मद अकबर को दी। इसके उपरांत शासन से अनुमति लेने के बाद सेंट्रल जू अथॉरिटी को यह प्लान भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक अब इस जू में करीब 29 बाड़े है। जिसमेँ 14 नए बाड़े बनाकर जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। इसी के चलते इनमें नए वन्य प्राणी भी रखे जाएगें जिसके चलते बाड़ों की कुल संख्या बढ़कर 43 हो जाएगी। जानकारी के अनुसार इस जू में जाली का प्रयोग न करके शीशे का प्रयोग किया गया है। ताकि दर्शक बिना किसी रुकावट के वन्य प्राणियों को देख सके।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऐसे जीव रखने चाहिए जो मौसम के अनुसार खुद को ढाल सकें। विदेशी जानवरों के आने से यहां पयर्टको की संख्या में वृद्धि हो सकती है। इसी के लिए अब नया मास्टर प्लान की योजन बनाई गई है। इसी के चलते अब इस प्रकार के नए जानवर जू में आएगें: रिंग टेल कैट, स्कूरियल मंकी, जेब्रा, चिंपाजी, ओरिक्स, वाइल्ड बीस्ट, मर्मोसेट, टामरिन आदि।
यह भी पढ़ें : कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षी ने जीता सिल्वर, बोली ओलंपिक में गोल्ड का लक्ष्य