इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश के युवाओं को अब स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए सभी पदों के लिए आज लिखित परीक्षा चल रही है। परीक्षा करवाने के लिए शहर में ही 7 केंद्र बनाए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा चुके है।
जानकारी के मुताबिक सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाक के मध्य से भेज दिए गए है। लेकिन फिर भी जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र नहीं मिला वह जिला शिक्षा की आधिकारिक वेबसाइट से https://srce.webdevelopercg.com/ आवेदक पत्र प्राप्त कर सकता है। हालांकि परीक्षा केंद्र में जाकर भी अगर कोई अभ्यर्थी अपनी जानकारी दें तो उसे प्रवेश पत्र दे दिया जाएगा। इसके अलावा रजिस्टर मोबाइल नंबर से भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
सबसे पहले अभ्यर्थी को दिए गए वेबसाइट के लिंक पर अपना रेजिस्टर मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके उपरांत उसी नंबर पर एक OTP आएगी जिसे दर्ज करने के उपरांत अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र मिल जाएगा। इसके अलावा अगर फिर भी प्रवेश पत्र नहीं निकलता तो अभ्यर्थी सीधे ही परीक्षा केंद्र में जाकर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकता है। लेकिन इसके लिए आवेदक को उस पात्रता सूची के पृष्ठ की कॉपी देनी होगी जिसमें अभ्यर्थी का नाम लिखा गया है। इसके अलावा दो फोटो और एक पहचान पत्र भी देना होगा।
राजधानी के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालयों में नौकरी के लिए 27 जुलाई तक एडमिशन किये गए थे। इस प्रक्रिया के मध्य से शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर भर्तियां होनी है। सभी आवेदनों की जांच ADS में दर्शाए गए नियम के अनुसार ही की गई है। इसके उपरांत जो अभ्यर्थी पेपर दें सकते है उनकी सूची तैयार की गई है। यह सूची इस https://raipur.gov.in वेबसाइट पर देखी जा सकती है। इसके उपरांत जो पात्र अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र थे उन्हें एडमिट कार्ड जारी किये गए। इसी के चलते आज 11 बजे तक परीक्षा केंद्र पर सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए पहुंचना था। बता दें कि अभ्यर्थी करीब आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में जहां नक्सली फहराते थे काला झंडा, वहां फहराया गया तिरंगा