इंडिया न्यूज़, Enforcement Directorate : छत्तीसगढ़ में बड़े कपड़ा व्यापारियों और ज्वेलर्स के घर इंकम टैक्स की रेड का मामला सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय विभाग के ऑफिसर ने शुक्रवार सुबह से ही रेड लगाना शुरू कर दिया था। जिसमें ईड़ी की टीम ने रायपुर में कुछ ज्वेलर्स और कपड़ा व्यापारी के घर और ठिकानो पर रेड मारी है। इसके अलावा दुर्ग में भी ज्वेलर्स और एक सीए के घर भी रेड डाली गई।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने प्रदेश के कई व्यापारियों और ज्वेलर्स के यहां छापेमारी की है। अधिकारियों ने इस योजना को शुक्रवार के दिन शुरू किया था। ईडी की टीम में दिल्ली के अफसर शामिल हैं। विभाग की टीम ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रेड डाली गई। जिसमें कई व्यापारियों और ज्वेलर के घर पहुंच कर रेड डाली गई। जिलें के अन्य क्षेत्रों में भी टीम ने रेड की है। वहीं दुर्ग में भी टीम ने नवकार ज्वेलर्स, कोठारी ब्रदर्स के यहां छापा मारा है।
ईड़ी टीम से पहले भी व्यापारियों के ऊपर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। इनकम टेक्स टीम ने प्रदेश के स्टील और बिजली उद्योग से जुड़े कारोबारी समूह पर छापेमारी की थी । आयकर विभाग की टीम ने रायपुर, कोरबा और रायगढ़ में 10 से अधिक घरों पर रेड डाली थी।
इनकम टैक्स के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे रायपुर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें घनकुन स्टील सिलतरा, एचएसआर रोलर, वालफोर्ट सिटी, फरिश्ता कॉम्प्लेक्स, मारुति फेरो सिलतरा, सहित कई जगहों और कार्यालयों में पहुंची थी। छापेमारी के दौरान सभी के फोन को बंद करवाया गया। किसी भी व्यक्ति को ना अंदर आने दिया और न बहार जाने दिया। जिसकी जांच के की अभी तक कोई खबर नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में डेढ़ करोड़ की चांदी से भरे 20 बैग के साथ 2 युवक पकड़े
यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर