इंडिया न्यूज़, श्रीनगर:
Encounter in Srinagar जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित बेशंबर नगर(Encounter in Beshamber Nagar, Srinagar) में आज सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई। जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जम्मू कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए दहशतगर्दों ने ही सीआरपीएफ के जवानों पर 4 अप्रैल को हमला (It was the terrorists who attacked the CRPF personnel on 4 April.)किया था। जिसमें हमारा एक जवान शहीद हो गया था। अधिकारी ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों का संबंध(Both the terrorists killed are related to terrorist organization Lashkar-e-Taiba) पाकिस्तानी(Pakistani terrorists killed) आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था।
आईजीपी ने जानकारी देते हुए कहा कि हमें इनपुट मिला था कि बेशंबर नगर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। इसके बाद क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। एक जगह पर आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में हमारे जवानों ने दोनों को मार दिया। इस दौरान आतंकियों के पास से हथियार समेत गोला बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई।
4 अप्रैल को वारदात के बाद फरार हो गए थे आतंकी
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले चार अप्रैल को आतंकवादियों ने श्रीनगर के लाल चौक से सटे मायसूमा इलाके में दिनदहाड़े सीआरपीएफ दल पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था वहीं एक घायल हो गया था। इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे। लेकिन आज इन्हें इनके अंजाम तक पहुंचा दिया गया है।
Read More: Encounter in Awantipora सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर