इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और सुकमा जिले की सीमा में पुलिस की नक्सलियों से भिड़त हो गई। इसके चलते दोनों तरफ से गोलियां चलाई गई जिसमें पांच लाख का इनामी नक्सल को मर दिया गया। यह इनामी नक्सल कटेकल्याण एरिया कमेटी का सदस्य बताया गया है। इस बात की जानकरी SP सिद्धार्थ तिवारी ने करते हुए कहा कि पांच लाख का इनामी नक्सल राकेश मड़कम मुठभेड़ में मर दिया गया है। जवानों को अभी भी वहां तैनात किया गया है। जानकरी के अनुसार मारे गए नक्सली का शव भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार जवानों को दंतेवाड़ा-सुकमा जिले की सीमा पर नहनी गुडरा इलाके के जंगलों में माओवादियों के छिपे होने की सुचना मिली थी। जानकारी के अनुसार माओवादियों के पास हथियार होने की भी आशंका जाहिर की गई थी। जानकारी मिलते ही दोनों जिलों में फ़ोर्स को सर्च ओप्रशन के लिए भेज दिया गया।
सर्च ऑपरेशन के चलते जब जवान माओवादियों के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने हथियारों के साथ हमला कर दिया। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। जिसके चलते माओवादी को मर दिया गया। खबर आ रही है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। जैसे कि पहले भी बताया गया है कि 5 लाख का इनामी नक्सल को ढेर कर दिया गया है। इसके साथ ही उसकी लाश को भी बरामद कर लिया गया है।
जानकारी एक मुताबिक नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे है। जो कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक बस्तर में मनाने की सुचना मिली है। इसी के चलते बस्तर के सभी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि पुलिस को इस सप्ताह के शुरू में ही बड़ी सफलता हाथ लगी है। इसी के चलते अब जवानों ने कुछ इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इसके तहत नक्सलियों के कोर इलाके तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी जवान दंतेवाड़ा, सुकमा समेत बीजापुर, नारायणपुर के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया एग्रीकल्चर ड्रोन एवं एग्री एंबुलेंस, अब ड्रोन से होगा फसलों पर छिड़काव