इंडिया न्यूज़, Jashpur News: प्रदेश में हाथी लगातार कहर मचा रहे है। अभी कुछ दिन पहले ही बालोद में एक किसान को मरने का मामला सामने आया था। जबकि एक स्थान पर हाथियों ने घर तोड़ने के साथ ही एक महिला को भी घायल कर दिया था और वन विभाग के गार्ड को भी चोट आई थी। ऐसा ही एक मामला अब प्रदेश के जशपुर जिले में भी देखने को मिला है। यहां रात के समय हाथी गांव में घुसकर किसानों के घर तोड़ जाते है।
वन विभाग से मिली जानकारी, के अनुसार पत्थलगांव रेंज में हाथियों का एक दाल मौजूद है। इस दल में 2 छोटे हाथी भी शामिल होने की बात सामने आई है। अधिकारियों का कहना है कि इन हाथियों ने 3 घरों को तोड़ दिया है एवं धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।
जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल ओडिसा की तरफ से आया है। बता दें कि ओडिशा से छत्तीसगढ़ की और कई बार हाथियों के दल आते रहते है, इसी के चलते गौतमी हाथियों का दल भी कुछ दिन तक पत्थलगांव में आ सकता है। कुछ दिन बाद यह हाथियों का दल तपकरा रेंज की और जा सकता है।
जानकारी के अनुसार जशपुर जिले में लगातार हाथियों के दल आने से हालात बिगड़ते जा रहे है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष में जनवरी से जून तक ही हाथियों के हमलों से ही करीब 16 लोग अपनी जान गवा चुके है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सरकार की और से स्मार्ट हूटर, सोलर वायर फेंसिंग, जीआई वायर फेंसिंग जैसे कई कार्य किए जा रहे है। लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश के बालोद में एक किसान अपने खेतों में फसल देखने के लिए गया था। जिसके चलते हाथियों ने उन पर हमला कर दिया। किसान को कुछ दूरी तक घसीटने के बाद कुचलकर मर दिए गया। इसी के बाद वन विभाग ने भी हाथियों से दूर रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें : भिलाई में आज डेडलिफ्ट टूर्नामेंट 10 बजे से शुरू, RAW के निर्देश से हो रहा आयोजन
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube