इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: राज्य में कुछ समय से लगातार हाथियों ने बवाल मचा रखा है। इसी के चलते बालोद जिले में एक बार फिर एक किसान को हाथियों ने घसीटकर मर डाला है। यह घटना मुल्ले गांव की है। जिसमें एक किसान अपनी फसल को देखने के लिए गांव के बाहर ही जमीन में गया। इसी के चलते कुछ हाथियों ने किसान पर हमला कर दिया। जिससे किसान की मौत हो गई।
मुल्ले गांव का रहने वाला राम जी सिंगरामे एक अगस्त को अपनी जमीन पर फसल देखने के लिए गया। इसी के चलते वह 2 हाथी मौजूद थे। जिन्होनें किसान सिंगरामे को थोड़ी दूर तक घसीटा । इसके बाद पैरों से कुचल दिया। जिसके बाद किसान की मौत हो गई। इस दौरान हाथी पहले गांव की तरफ गए इसके उपरांत जंगल की ओर चले गए।
जानकारी के मुताबिक घटना के समय कुछ लोग मौके पर ही मौजूद थे। घटना के होते ही उन्होंने इस बात की सुचना किसान के परिवार को दी। इसके बाद वन विभाग को भी इस घटना से अवगत करवाया गया। बता दें की इस घटना से पुरे गांव में दहशत का महौल बन गया। जिस दहशत के कारण कोई भी ग्रामीण रात तक किसान का शव उठाने नहीं गया। वन विभाग की टीम गांव में पहुंची तो शव को वहां से उठाया गया।
जानकारी के अनुसार गांव निवासी मनोहर साहू ने बताया की पहले भी कई बार हाथियों ने कई लोगों पर हमला किया है। कुछ समय पहले ही दो बाइक पर जा रहे युवकों पर हमला हुआ था। लेकिन उन्होंने घर की छत पर चढ़कर अपनी जान बचा ली। इसके अब अब यह दुर्घटना होने से लोगों में हाथियों का डर और भी बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार करीब 24 हाथी गांव में कुछ समय पहले पहुंचे थे। उन्ही में से 2 हाथी इस गांव में आकर अलग हो गए जिसके चलते इन्होनें पुरे गांव के लोगों में दहशत का माहौल बनाया हुआ है। कहा जा रहा है की यह हाथी पास के ही जंगल में घुसे हुए है जिसके चलते वन विभाग की टीम हाथियों को ढूढ रही है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने ली शपथ