इंडिया न्यूज़ Raipur News: हाल ही में प्रदेश में बिजली रेट को महंगा कर दिया गया है। इसमें प्रति यूनिट 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने कहा कि आने वाले कुछ समय में बिजली दर में और भी वृद्धि हो सकती है। CM Bhupesh Baghel ने कल 15 सितंबर को कहा कि जो कोयला प्रदेश में महज 3 से 4 हज़ार रुपए टन का है वह अब विदेशों से 4 से 5 गुना कीमत यानि 15 से 18 हज़ार रुपये में प्रति टन मिल रहा है।
Electricity may become more expensive in Chhattisgarh जिसके चलते बिजली का उत्पादन भी महंगा हो गया है। CM ने कहा है कि जितना महंगा कोयला हुआ है अभी उसका पूरा प्रभाव जनता के बिल पर नहीं डाला गया। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में बिजली दरों में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।
CM ने राजधानी पुलिस लाइन के हेलीपैड से मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि अब बिजली उत्पादन के लिए कोयले की मांग को पूरा करने के लिए कई ट्रेन रद्द की जा चुकी है लेकिन फिर भी कोयले की मांग पूरी नहीं हो पा रही। CM ने कहा कि इस देश की खदान से कोयले की पूर्ति नहीं हो रही।
जिसके चलते केंद्र सरकार की ओर से कोयला विदेशों से मंगवाया जा रहा है। जिसके रेट में करीब 4 गुना का फर्क है यहां 4 हजार रुपये टन कोयला है, (15-18 thousand rupees tonne of coal will come) तो विदेशों का करीब 16 हज़ार रुपये प्रति टन कोयला आ रहा है। अगर कोयला महंगा होगा तो बिजली का उतपादन तो महंगा ही होगा, जिसके चलते बिजली के रेट में वृद्धि की गई है। CM Bhupesh Baghel ने कहा कि अभी तो कोयले के रेट बढ़ने का पूरा प्रभाव बिजली की कीमतों पर नहीं पड़ा। (full effect is yet to come) जब पूरा प्रभाव होगा तो बिजली की कीमत में और भी बढ़ सकती है।
CM Bhupesh Baghel ने प्रदेश में लगातार बंद हो रही रेल पर भी नाराजगी जताई है। CM ने कहा कि रेल बंद होने से जनता को मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है। केंद्र को इस बात से कोई मतलब नहीं है। उन्होनें कहा कि हर बार ऐसे फैसले लिए जा रहे है जिसे आम जन को मुश्किलों का सामान करना पद रहा है। सरकार ने कई बार अलग -अलग बातों का हवाला देते हुए कई -कई महीनों तक रेल बंद रख है। कई पैसेंजर ट्रैन के बंद होने से गरीब लोगों को मुश्किलों का समाना करना पड़ा है। CM ने कहा कि इनकी नीति तो केवल पैसा कमाने की ही है सेवा की नहीं। चाहे वैसे कैसे भी हो देश को आपसे में जोड़ने वाली सबसे बड़ी व्यवस्था को यह कमजोर कर रहे है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ में धान-मक्का बेचने के लिए पंजीकरण शुरू, जाने लास्ट डेट
यह भी पढ़ें : युवाओं को ITI ट्रेनिंग के बाद रखा अप्रेंटिसशिप फिर भी नहीं मिला काम, SECL मुख्यालय का किया घेराव