इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश में अब इलेक्ट्रानिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए कई मुहीम चलाई है। (New Transport Policy) जिसके चलते अब प्रदेश का कोई भी व्यक्ति अगर इलेक्ट्रानिक व्हीकल खरीदता है, तो उसे करीब 10 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। जैसे अगर कोई इलेक्ट्रानिक व्हीकल 1 लाख का है तो वह 90 हज़ार में मिलेगा। हाल ही में यह नई नीति लागु की गई है। जिसके चलते EV वाहनों पर कोई भी टैक्स नहीं लगाया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली महाराष्ट्र के साथ करीब 10 ऐसे राज्य है। जहां EV वाहन खरीदने पर छूट दी जा रही है। अब छत्तीसगढ़ भी इसमें जुड़ गया है। जैसे कि पहले भी बताया गया है कि अब इन वाहनों पर ज़ीरो टैक्स की बात कही गई है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेशन लगाने की बात भी कही है। यह आदेश संबंधित मंत्रालय के उपसचिव दुवारा जारी किया गया है। जबकि इस नई नीति में पेट्रोल और डीज़ल वाहनों के टैक्स में वृद्धि की बात कही है।
(Increase in tax on petrol and diesel vehicles) मॅहगी कारों में यह वृद्धि ज्यादा होगी। जिसके चलते करीब 1 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया गया है। जबकि 5 लाख से अधिक रेट वाली कारों का टेक्स करीब 10 फीसदी तय हुआ है। तीन पहिया वाहनों के लिए करीब 3 फीसदी टैक्स बढ़या है वह भी अनुसूची जाती के लिए जबकि वैसे 6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। निजी उद्योग की 6 सीट से 12 सीट की गाड़ियों पर 10 फीसदी तक बढ़ाया है। जबकि ढाई लाख के मॉल वाहनों पर 11 प्रतिशत और इससे अधिक के वाहनों पर 13 फीसदी टैक्स है।
(Increase in tax on petrol and diesel vehicles) खुदाई जैसे काम करने वाली मशीनों पर 8 प्रतिशत टैक्स लगेगा। परिवहन सचिव एस प्रकाश के अनुसार जो लोग अपनी गाड़ी को पेट्रोल से EV में बदलेँगे उन्हें भी टैक्स में छूट दी जाएगी। एक लाख की गाड़ी पर करीब 10 हज़ार रुपए का टैक्स लगेगा, जबकि टू-व्हीलर 2 लाख की गाड़ी पर 15 हज़ारे की छूट ,बता दें की EV गाड़ियों की रेजिस्टशन फीस भी नहीं लगेगी। जो टैक्स डीज़ल- पेट्रोल की गाड़ियों पर बढ़ाया गया है उनका प्रयोग EV गाड़ियों में सब्सिडी देने के लिए किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : PSC लेगा प्यून के 91 पदों के लिए परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट वाले विद्यार्थी ने भी भरे फार्म
यह भी पढ़ें : रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के चलते SECR ने लगाए 27 रेलों में एक्स्ट्रा कोच, जानें किन राज्यों के परीक्षार्थियों को लाभ