ED Raids In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई पर सियासत शुरू हो गई है। जिसके चलतेल अब कांग्रेस ने ईडी की कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर शिकायत की है।
जानकारी मिली है कि कांग्रेस ने इस पत्र में ईडी की छापेमारी का सिलसिलेवार ब्योरा दिया है। साथ ही आरोप लगाया है कि केंद्र के इशारे पर छत्तीसगढ़ में ईडी लगातार छापे डाल रही है। वहीं, ईडी अपनी कार्रवाई का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं कर रही। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को जानभूजकर परेशान करने का आरोप लगाया है।
बता दें कि ईडी के अफसर सीआरपीएफ जवानों के साथ कई जगहों पर एक साथ रेड कर रहे थे। इससे पहले बड़े उद्योगपतियों के यहां ईडी ने रेड मारी थी। इसमें रायपुर, बिलासपुर,रायगढ़ समेत कई शहर शामिल थे। कल मंगलवार को ईडी ने कोयले पर अवैध उगाही के मामले में जारी धन शोधन जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर छापेमारी की थी।
ये भी पढ़े : ArcelorMittal Company: “आर्सेलर मित्तल कंपनी के खिलाफ गांव वालों का फूटा…