India News (इंडिया न्यूज़), ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ में पड़ रही रेड को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तारुढ़ बीजेपी उनके करीबियों को जेल भेजने की धमकी दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस केस में उन्हें जेल भेजा जा रहा है उसका कोई आधार ही नहीं है।
साथ ही भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘हमें धमकाते हैं कि आप इस पेपर पर हस्ताक्षर करो नहीं तो जेल जाओगे। जेल भेजने से ज्यादा और क्या कर लेंगे। जेल तो भेज ही रहे हैं और डरा डरा कर जेल भेज रहे हैं। अब वो केस है ही नहीं। पहले मामले की जांच आईटी करती है। फिर उसी की जांच ईडी करती है। अब कोर्ट जाकर कह रहे हैं कि सीबीआई जांच करे। मैं कहता हूं कि अब इंटरपोल को केस दे दो। अब अंतरराष्ट्रीय एजेंसी से जांच करा लो।”
VIDEO | "They (BJP) are trying to intimidate us. Other than putting people behind bars what else can they do when the case itself does not stand on substantial ground," says Chhattisgarh CM @bhupeshbaghel on ED raids in the state. pic.twitter.com/73kptbNbSh
— Press Trust of India (@PTI_News) September 3, 2023
बता दें कि बीते शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था। अपने दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे गृहमंत्री ने कहा था कि ‘दिल्ली का दरबार’ प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सकता है। साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अब प्रदेश की जनता तय करेगी की क्या वे भ्रष्ट सरकार को एक और मौका देना चाहती है या विकास के लिए बीजेपी को चुनना चाहती है। गृहमंत्री के इस बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे पता चला है कि 104 पन्ने का आरोप पत्र जारी हुआ है, जिसमें आरोप कम और कार्टून ज्यादा है।
Also Read: