India News (इंडिया न्यूज़)ED agent of BJP,रायपुर: छत्तीसगढ़ में भी चुनाव आने वाले है। जिसके चलते लगातार भाजपा और कांग्रेस आमने- सामने है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भाजपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अभी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ईडी के माध्यम से राज्य सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है।
ईडी छापे में अब तक क्या कुछ मिला नहीं बताया गया।ईडी के खिलाफ बहुत सी शिकायतें मिली है। ईडी ने प्रताड़ित करने का काम किया। ईडी धमकी और दबाव बनाकर हस्ताक्षर करवा रही है। वहीं उन्होंने आगे कोयला को लेकर 500 करोड़ घोटाले का आरोप लगाया है और साथ ही शराब पर 2000 करोड़ का आरोप लगाया है। ईडी के सारे आरोप झूठे हैं। सीएजी ने आबकारी विभाग को क्लिनचीट दिया है। हर साल सीएजी का ऑडिट होता है। ईडी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है।
ईडी ने राज्य में कथित शराब घोटाले में राजधानी रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर को बिते शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था जहां कोर्ट ने उसे चार दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया था। ईडी ने इसके बाद मेयर एजाज ढेबर से भी करीब 9 घंटे की पूछताछ की थी। हालांकि पूछताछ के बाद ईडी ने एजाज को गिरफ्तार नहीं किया था।
दरअसल रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर शराब का कारोबार करते हैं। अनवर के खिलाफ आयकर विभाग ने पहले से ही एक चार्जशीट दायर की थी जिसमें उसपर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों में शराब के व्यापार में कथित टैक्स चोरी और अनियमितताओं का आरोप है। राज्य में कथित कोयला लेवी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ने 29 मार्च को अनवर और बलदेव सिंह भाटिया उर्फ पप्पू भाटिया सहित कुछ अन्य शराब कारोबारियों की संपत्तियों पर तलाशी भी ली थी।