India News CG ( इंडिया न्यूज ) EC : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राज्या में आदर्श आचार संहिता लागू हैं। जिसके बाद चुनाव आयोग छत्तीसगढ़ में हर एक गतिविधियों पर नजर बनाएं हुए है। इसी बीच निगरानी दल लगातार कार्रवाई कर रहा हैं।
शुक्रवार को अधिकारियों ने जानकारी दी है कि निगरानी दल ने राज्या में 25 करोड़ रूपए से अधिक की नकदी और कई कीमती सामान जब्त किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू के बाद चुनाव आयोग सख्त कदम उठा रहा है।
राज्य में चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। वहीं, 28 मार्च तक 17311 लीटर अवैध शराब के साथ प्रवर्तन एजेंसियों ने 5 करोड़ 28 लाख रुपये की नगद को जब्त किया है। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के तरफ से दी गई है।
ये भी पढ़ें- पेशाब को रोकेंगे तो क्या होगा, जानिए
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान 1 करोड़ 48 लाख रुपये मूल्य की 784 किलोग्राम दवाएं के साथ 94 लाख रुपये मूल्य के 23 किग्रा आभूषण भी जब्त किये गये। वहीं, इस सब के अलावा निगरानी दल ने 16 लाख 96 हजार रुपये की अन्य सामग्री भी जब्त की है।
ये भी पढ़ें- CG News: कोर्ट में पेशी करने आया कैदी चकमा देकर फरार, दो महीने पहले हुआ था गिरफ्तार