इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरिया में कल देर रात को भूकंप आया। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है। अब तक प्रदेश के यह हिस्से में सबसे तेज झटके है। बैकुंठपुर में जमीन के करीब 16 किलोमीटर नीचे इस भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। हालांकि भूकंप के झटके केवल दो मिनट तक ही महसूस हुए, लेकिन इससे अंडरग्राउंड माइंस में 2 मजदूर घायल हो गए। यह हादसा भूकंप की कंपन के कारण गोफ गिरने से हुआ है। फ़िलहाल इन मजदूरों को बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि 18 दिन में भूकंप के झटके दूसरी बार महसूस किये गए है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे के आस पास चरचा कालरी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किये गए है। हालांकि रात होने के कारण ज्यादा लोगों को इस बात का पता नहीं चल पाया है क्योंकि झटके सिर्फ दो सेकिंड के लिए ही महसूस किये गए है। इसी भूकंप के कारण माइंस में गोफ गिरा जिसके चलते दो मजदुर भागते हुए घायल हो गए। बता दें कि भूकंप जब आया तो माइंस में करीब 12 से भी ज्यादा मजदुर कार्य कर रहे थे। हालांकि जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। जो दो लोग घायल हुए थे। उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। नेशनल भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार इस तीव्रता वाले भूकंप में नुकसान होने का दर रहता है।
बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को भी बैकुंठपुर में भूकंप आया था। इस भूकंप की रेक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता मापी गई थी। उस समय भी कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि तब भी दो सेकंड के लिए ही भूकंप आया था। उस समय भूकंप का केंद्र बिंदु बैकुंठपुर से 16 किलोमीटर दूर था, और 10 किलोमीटर जमीन की गहराई में था। इसके अलावा अंबिकापुर संभाग में भी भूकंप के झटके आए थे जो रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता मापी गई थी।
जैसे की पहले भी बताया गया है की कोरिया में 11 जुलाई को भूकंप 4.3 तीव्रता के साथ आया था। इससे पहले 2021 के दिसंबर माह में सुबह करीब साढ़े नौ बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। इनकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी। इसके अलावा 2021 में ही अप्रैल में मध्य में दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। इस भूकंप का केंद्र शहडोल में था। वर्ष 2019 में चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में भूकंप के झटके 22 फरवरी को दोपहर 1 बजे लगें। इनकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी। 2018 के सितम्बर माह में भी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भूकंप आया था।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया एग्रीकल्चर ड्रोन एवं एग्री एंबुलेंस, अब ड्रोन से होगा फसलों पर छिड़काव