इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के कोरिया में अब एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस हुए है। जानकारी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई है। बता दें कि करीब 30 दिनों में ही कोरिया में यह भूकंप का तीसरा झटका है। पिछले महीने की बात करें तो बैकुंठपुर में भूकंप आया था। उस समय झटके की दर रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज की गई थी। हालांकि किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था। बता दें कि 11 जुलाई को भी 2 सेकेंड के लिए भूकंप आया था। इससे पहले भी जो भूकंप आया था, उसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी।
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर एवं उत्तरी क्षेत्र को भारतीय भू-वैज्ञानिकों ने भूकंप ग्रस्त दशार्या है। कहा जा रहा है कि प्लेट टेक्टोनिक गतिविधि के कारण बार-बार इस प्रकार भूकंप के झटके लग रहे है। जबकि अभी तक इस एरिया को कम भूकंप वाली श्रेणी में रखा है। लेकिन इस बार 4.7 की तीव्रता से आए भूकंप ने सबको हैरान कर दिया है। क्योंकि इस क्षेत्र में लगातार भूकंप आ रहे है। यहां केवल पांच सेकिंड में ही दो बार भूकंप के झटके लगे है।
बता दें कि इससे पहले 11 जुलाई को भी बैकुंठपुर में भूकंप आया था। इस भूकंप की रेक्टर स्केल पर 4.3 की तीव्रता मापी गई थी। उस समय भी कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि तब भी दो सेकंड के लिए ही भूकंप आया था। उस समय भूकंप का केंद्र बिंदु बैकुंठपुर से 16 किलोमीटर दूर था, और 10 किलोमीटर जमीन की गहराई में था। इसके अलावा अंबिकापुर संभाग में भी भूकंप के झटके आए थे जो रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता मापी गई थी।
जैसे की पहले भी बताया गया है की कोरिया में 11 जुलाई को भूकंप 4.3 तीव्रता के साथ आया था। इससे पहले 2021 के दिसंबर माह में सुबह करीब साढ़े नौ बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। इनकी तीव्रता 3.4 मापी गई थी। इसके अलावा 2021 में ही अप्रैल में मध्य में दोपहर के समय भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। इस भूकंप का केंद्र शहडोल में था। वर्ष 2019 में चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में भूकंप के झटके 22 फरवरी को दोपहर 1 बजे लगें। इनकी तीव्रता 3.5 मापी गई थी। 2018 के सितम्बर माह में भी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भूकंप आया था।
यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर