इंडिया न्यूज़, Durg News : दुर्ग जिले में कल रात से भारी बारिश हो रही है। शहर की सड़के भी डूब गई है। मंगलवार से हो रही जिले में बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वही बारिश के पानी की निकासी नहीं हो रही है । सड़को के ऊपर पानी भरा हुआ है। जिसके कारण लोगो को आने जाने में भारी दिकतो का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने जिले में यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
दुर्ग जिले में अबकी बार सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जिले में अभी तक 603.2 मिमी बारिश को दर्ज किया गया है। मानसून की सबसे ज्यादा बारिश अबकी बार दुर्ग जिले के विकासखंड में हुई है। मौसम विभाग के अनुसार दुर्ग के विकासखंड में 782.3 मिमी, बारिश दर्ज की गई है। वही पाटन में 625.2 मिमी बारिश हुआ है। जिले में यदि इसी प्रकार बारिश होती रही तो 70 से 80 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की जाएगी।
जानकारी के अनुसार,दुर्ग जिले में अबकी नौ दिनों की बारिश ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तो दिया है। अबकी बार जिले में 9 दिन के अंदर 251 मिमी बारिश दर्ज की गई। इस बारिश में 24 घंटे के अंदर 41.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इतनी बारिश पिछले नौ दिनों में दर्ज नहीं की गई। दुर्ग जिले में अबकी बार 1 जून से 30 सितंबर तक 1123 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिसमे तीन फीसदी बारिश ज्यादा हुई है।
दुर्ग जिले में भारी बारिश के कारण कई इलाको में पानी भर गया है । जिसमे रिसाली और मरोदा के साथ ही रूआबांधा और शंकर नगर, में पानी भर गया। भारी। मूसलाधार बारिश के बाद शहर की सड़को और नालियों में पानी भरने से लोगो के घरो तक में घुस गया। सड़को पर पानी भरने से आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि मौसम कभी भी करवट बदल सकता है। जिले में अभी भी बारिश जारी होने के कारण कई इलाको में यलो अलर्ट किया गया है। आज रात तक भी भारी बारिश के आशंका जताई जा रहे है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो दिन के शिमला दौरे पर ,कांग्रेस नेताओ के साथ ताबड़तोड़ बैठक
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस