India News (इंडिया न्यूज़), Durg Illegal Plotting News ,दुर्ग: छत्तीसगढ़ में भूमाफिया लगातार अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोई न कोई मामला लगातार सामने आ रहा है। इस वजह से छत्तीसगढ़ के दुर्ग में प्रशासन की सख्ती के बाद भी भूमाफिया अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं। इसी तरह भिलाई नगर निगम प्रशासन ने 10 एकड़ जमीन पर अवैध प्लॉटिंग करने वाले भू-माफियाओं के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इससे पहले भी भिलाई नगर निगम कुछ भू-माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा चुका है।
भू-माफियाओं ने ही जमीन तक पहुंचने के लिए स्लग बनाए थे ताकि लोगों को प्लॉट और रास्ता दिखाकर जमीन बेच सकें। अवैध प्लॉटिंग के लिए जो रास्ता तैयार किया गया था। उसे बुलडोजर से गड्ढा खोदकर पूरी तरह से तोड़ दिया गया है। प्लॉट के अंदर कोई वाहन न जा सके इसके लिए माफियाओं ने अवैध प्लॉटिंग के लिए इसे चुना, मार्केटिंग के जरिए प्लॉट को काटने और मुरुम से प्लॉट को समतल करने का काम किया जा रहा था। लाइम मार्किंग, मुरुम और पोल को भी जेसीबी की मदद से हटाया गया है।
कार्रवाई के दौरान वहां कोई मौजूद नहीं था, यह साजिश किसकी है, इसकी जानकारी नहीं है। इसे राजस्व विभाग से लिया जा रहा है और उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसी भूखंड से सटे दूसरे प्लॉट पर पहले भी कार्रवाई करते हुए अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ भिलाई निगम की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है।