मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पुरई गांव में हेलीपेड से पहुँचे हैं। यहां जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया है। आपको बता दें सीएम भूपेश बघेलआज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुरई में भेंट-मुलाकात में शामिल होने पहुंचे हैं।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधान सभा के दुर्गग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत पुरई गांव में आम जनता से भेंट मुलाकात कर शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में आम जनता से सीधे संवाद भी करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री 78 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इनमें 10 करोड़ 71 लाख रुपए के 24 कार्यों का लोकार्पण और 37 करोड़ 26 लाख रुपए के 44 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। इसके अलावा मुख्यमंत्री हितग्राहियों को 30 करोड़ रुपए की राशि की सामग्री भी वितरित करेंगे। सर्किट हाउस दुर्ग में शाम 6 बजे विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। रात 7.30 बजे सर्किट हाउस दुर्ग में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।