इंडिया न्यूज़,शिवपुरी:
Drug Smuggling from Madhya Pradesh मध्य प्रदेश के शिवपुरी(Shivpuri ) जिले में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप का भंडाफोड़ किया है। यहां पुलिस(MP Police) को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक जो कि मक्का ले जा रहा है उसमें अवैध रूप से हरियाणा(haryana) के लिए नशीले पदार्थों की सप्लाई हो रही है। पुलिस ने ट्रकों को संदेह के आधार पर चेक करना शुरू कर दिया। एक ट्रक में से पुलिस ने 9 क्विंटल डोडा चूरा(illegally supplying narcotics to Haryana) बरामद किया। जो कि मक्के की बोरियों में छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
Read More:Madhya Pradesh MP Dances on Stage सीधी की सांसद रीति पाठक के ठुमके का वीडियो वायरल
एसपी राजेश सिंह चंदेल(SP Rajesh Singh Chandel) ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें मुखबिर ने सूचना दी थी कि एमपी से मक्का की आड़ में हरियाणा के लिए नशीला पदार्थ सप्लाई किया जा रहा है। मिली सूचना के आधार पर कोलारस पुलिस ने सूत्र द्वारा बताए गए ट्रक नंबर को ढूंढना शुरू कर दिया। स्पेशल टीम को ट्रक ग्वालियर देवास रोड़ पर पडोरा के नजदीक खड़ा मिला। जांच की तो मुखबिर की जानकारी सही पाई गई।
पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें से 330 बोरियां मक्का की निकली जो कि अवैध रूप से प्रदेश से बाहर जा रही थी। अनाज की कीमत 4 लाख रुपए बताई गई है। जबकि इनमें से 45 बोरियों में डोडा चूरा भरा हुआ था। जब्त किए गए नशे का बाजार में मूल्य करीब 54 लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक लक्ष्मण सिंह से पूछताछ करने में जुटी है।
Read More: Negligence of Doctors in Gwalior यूपी की जिंदा महिला पोस्टमार्टम के लिए भेजा