India News (इंडिया न्यूज़), Drink and Drive, रायपुर: देश में सड़क दुर्घटना के कैसे प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की है। जहां रायपुर के अलावा पूरे जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर यातायात पुलिस चौकन्नी है।
यातायात पुलिस में नशे की हालत में गाड़ी चलाने वाले चालकों की जांच कर जनवरी से अब तक बिलासपुर में विशेष जांच अभियान में 182 नशेड़ी चालकों को पकड़ा है।
पुलिस ने इनके खिलाफ मोटर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रकरण न्यायालय में पेश किया। जिस पर कोर्ट ने हर आरोपी वाहन चालकों पर दस-दस हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।
एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने यातायात पुलिस को नशेड़ी वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने के ऑर्डर जारी किया है। आदेश का पालन करते हुए एएसपी ट्रैफिक जयप्रकाश बढ़ई के नेतृत्व में यातायात पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों ने साल 2013 से 21 मई 2023 तक कुल 182 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। एएसपी बढ़ई ने बताया कि वर्तमान समय में जिले में सुरक्षित यातायात एक बड़ी चुनौती है।
अक्सर सड़क दुर्घटना के मुख्य कारण शराब पी कर गाड़ी चलाने का होता है। नशे की हालत में वाहन चलाना से आपका वाहन पर से नियंत्रण खत्म हो जाता है।
इसी से लोगों की जिंदगी को बचाने के लिए यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई और अभियान चला रही है। पुलिस कार्रवाई के साथ साथ वाहन चालकों से अपील भी करती है की नशे की हालत में वाहन ना चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: प्रदेश में जुल्म ढाह रही गर्मी, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान बढ़ा