India News (इंडिया न्यूज़), District Advocates Association: जिला अधिवक्ता संघ द्वारा आज अधिवक्ता सुरक्षा कानून को लागू करने की मांग को लेकर शांति मार्च निकाला गया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा है।
मालूम हो कि अधिवक्ता संघ का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने अधिवक्ताओं को पिछले मानसून सत्र में ही इस बिल को पारित करने का आश्वासन दिया था। पर यह बिल इस मानसून सत्र में भी पारित नहीं हो सका। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने पत्रकार सुरक्षा बिल पारित कर दिया है, पर अधिवक्ता सुरक्षा बिल आज तक पारित नहीं हो सका। सरकार की इस उदासीनता के खिलाफ अधिवक्ता संघ ने आज सांकेतिक रैली के माध्यम से सरकार को रिमाइंडर देकर जगाने का प्रयास किया है ।
जिला अधिवक्ता संघ के प्रशासक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार को एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का अपना वादा तत्काल निभाना चाहिए। इसके अलावा अधिवक्ताओं और उनके परिजनों को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए मृत्यु दावा राशि बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया जाए। प्रशासक सत्येंद्र सिंह ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो हमें उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
Also Read: