इंडिया न्यूज़, Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही करीब 3 लाख से भी ज्यादा डिजिटल नंबर प्लेट लगाई जाएगी। इसके लिए साफ्टवेयर को विकसित करने का कार्य शुरू हो चूका है। यह सॉफ्टवेयर का विकास (Indusind bank) इंडसइंड बैंक एवं रायपुर स्मार्ट सिटी (Raipur Smart City) मिलकर कर रहे है। (Digital number plates installed in homes) जिसका डिस्प्ले तैयार किया जा चुका है। कहा जा रहा है कि करीब 2 महीने तक यह कार्य शुरू हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक जिन घरों में यह डिजिटल प्लेट लगेगी उन्हें 26 तरह की सेवाएं घर पर ही उपलब्ध होगी। इस डिजिटल प्लेट पर हर घर का एक अलग नंबर होगा। यही उस घर की ID पहचान होगी। इसे लोगों के नंबर और अन्य जानकारी बार कोड स्कैन करते ही मिल जाएगी। बता दें कि यह प्लेट फ्री में ही लगाई जाएगी।
अगर किसी के भी घर में आगजनी जैसी घटना होती है तो यह डिजिटल प्लेट स्कैन करते ही फायर ब्रिगेड का नंबर मिलेगा। जिसके चलते उस नंबर पर कॉल करने से फायर स्टेशन में कॉल वाले स्थान की लोकेशन पहुंच जाएगी। जिससे फायर ब्रिगेड गूगल मैप से जल्द ही आपके घर तक पहुंच जाएगी। अगर आपके घर से कचरा नहीं उठाया जा रहा तो ऐसे बार कोड स्कैन करने से आप उनके बारे में शिकायत कर सकते है। जिससे कचरा कंपनी खुद आपके घर आकर कचरा उठेगी। कंपनी को भी आपके घर की लोकेशन मिल जाएगी।
(Digital number plates) संपत्ति कर, नामांतरण, भवन निर्माण अनुज्ञा, वाटर हार्वेस्टिंग, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, नल कनेक्शन, एंबुलेंस, आय मूल निवास, जाति, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, फायर ब्रिगेड, नियमितीकरण, पुलिस, विवाह पंजीयन, गुमास्ता लाइसेंस, ट्रेड लाइसेंस, स्ट्रीट लाइट आधार, वोटर कार्ड, वेंडर फैसिलिटी, सामुदायिक भवन की बुकिंग, वाटर टैंकर की डिमांड कंप्लेंट फैसिलिटी, अस्थायी लाइसेंस की सुविधा इस नंबर प्लेट के जरिए ली जा सकेगी।
अगस्त में ही (Indusind bank) इंडसइंड बैंक के अनुसार इस योजना के लिए जरूरी फोर्मल्टी पूरी कर ली गई थी। जिसके चलते डिजिटल प्लेट का डिजाइन तैयार कर लिया गया है। मकान मालिक डिजिटल डोर नंबर के माध्यम से डिजिटल प्लेट को स्कैन करके सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।
यह भी पढ़ें : सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कलेक्टोरेट को घेरा
यह भी पढ़ें : CGPSC में होगी 40 सिविल जज की भर्ती, जानें पुलिस भर्ती के 975 पदों की प्रक्रिया, वैज्ञानिक पदों पर परीक्षा