इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में इंकम टैक्स भरने वालों की परेशानी बढ़ गई है । क्योंकि अभी जून जुलाई में ही इंकम टैक्स के पोर्टल को अपडेट किया गया है जिसके चलने काफी लोगों को टैक्स भरने में मुश्किलों का सामना करना पढ़ रहा है। बता दें कि टैक्स भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अगर टैक्स अंतिम तिथि के बाद भरा जाता है तो जिनकी इंकम पांच लाख से ज्यादा है उन्हें 5000 रुपये का जुर्माना जबकि जिनकी इंकम कम है उनके लिए 1000 रुपये ज्यादा देना का प्रावधान है। हालांकि लास्ट डेट का लगातार विरोध किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग द्वारा जून महीने में ही पोर्टल अपडेट किया गया है। ऐसी स्थिति में कहा जा रहा है कि इंकम टैक्स भरने वाले लोगों को 3-4 माह का समय देना चाहिए। लेकिन टैक्स भरने की अंतिम तारीख जुलाई में ही होने के कारण लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई है। क्योंकि जुलाई माह खत्म होने में आज समेत दो ही दिन बाकि है। बार एसोसिएशन के अनुसार अभी तक करीब 75 प्रतिशत लोगों का ही टैक्स भरा गया है। ऐसे में इतने कम समय में 25 प्रतिशत लोग टैक्स नहीं भर सकते। क्योंकि अगर इतने लोग एक साथ साइट पर विजिट करेगें तो इससे ट्रैफिक बढ़ने से सर्वर डाउन भी हो सकता है।
आयकर विभाग की और से अभी तक तारीख को बढ़ाने के लिए कोई भी सूचना जारी नहीं की गई। आयकर बार एसोसिएशन ने बताया की पोर्टल को अपडेट करने में ज्यादा समय लगता है लेकिन सरकार की और से कम समय दिया गया है। जिसके चलते पोर्टल को अपडेट किया गया है। इसमें केंद्र सरकार ने कहा की टैक्स भरने की तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी।
बता दें कि इंकम टैक्स भरने के लिए सीए दफ्तरों में लोगों की कतारें बढ़ रही है। इसलिए काफी रात तक भी कार्य किया जा रहा है। जानकरी के अनुसार सात दिन के लिए सरकारी ऑफिस बंद होने के कारण लोगों की समस्याएं बढ़ रही है। क्योंकि टैक्स भरने के लिए कई सरकारी डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता पढ़ रही है जो दफ्तर बंद होने के कारण उपलब्ध नहीं हो पा रहे।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया एग्रीकल्चर ड्रोन एवं एग्री एंबुलेंस, अब ड्रोन से होगा फसलों पर छिड़काव