Bilaspur: बिलासपुर से एक मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक युवक जिसे धोखाधड़ी के मामले में रायपुर से गिरफ्तार किया गया था, उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई है। अब पोस्टमार्टम का इंतजार किया जा रहा है। जिससे आरोपी की मृत्यु की असली वजह पता चल सकें।
इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि युवक को धोखाधड़ी के मामले में तारबाहर थाना लाया गया था । जिसके बाद उसे रात में हवालात में बंद कर दिया गया था। हवालात में खाना खाने के बाद वो वहीं सो गया। जब सुबह पुलिसकर्मी उसके पास गए तो वो बेहोश था। जिसके बाद इसकी सूचना टीआई मनोज नायक को दी गई। मनोज आनन-फानन में आरोपी को अस्पताल लेकर आएं जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद इसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई है।
परिजनों ने मृतक अतुल की मौत को संदिग्ध बताया है। इसी के साथ परिजन कलेक्टर कार्यालय भी पहुंचे हैं। परिजनों ने कलेक्टर से जाच की मांग की है। वहीं दूसरी ओर पुलिस थाने में भी लगातार अफ्सरों का आना-जाना दिख रहा है।
ये भी पढ़े- नक्सल हमले में 10 जवान शहीद, मुख्यमंत्री ने जताया शोक