इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: प्रदेश के कोरबा जिले में डायरिये का खतरा बढ़ रहा है। (Diarrhea cases increased) अब एक बार फिर से जिले में 2 लोगों की मौत डायरिये से हो गई है। जबकि 7 लोगों का इलाज चल रहा है। वह भी खतरे में बताए जा रहे है। दो लोगों को उल्टी दस्त लगने के बाद हस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जिसके चलते दोनों की मौत हो गई। यह मामला उपरोड़ा ब्लॉक का है।
(Diarrhea outbreak in Korba) जिले में लगातार डायरिये के मामलें बढ़ रहे है। हाल ही में पनगांव गांव के लोग भी उलटी दस्त की समस्या से जूझ रहे है। हालांकि 20 अगस्त को जलके गांव के दो मरीज संतोषी और शिवप्रताप को अस्पताल में लेजाया गया था। इस दौरान उनकी मौत हुई। इन दोनों को ही दस्त और उल्टी की समस्या थी।
जानकारी के मुताबिक पनगांव गांव में करीब 7 डायरिये से पीड़ित मरीजों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसके चलते 5 लोगों को पसान स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है, जबकि दो लोगों को पोडी उपरोड़ा के स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल किया है। इसके चलते स्वस्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर लोगों की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मरीजों को AC वैन के साथ स्वस्थ्य केंद्र तक लेजाया जा रहा है। (Diarrhea cases increased) धौराभाठा गांव में भी डायरिये से एक महिला की मौत हो चुकी है। जिसके चलते गांव में कैंप भी लगाया गया। शुद्ध पानी भी पहुंचाया गया।
(Diarrhea cases increased) दुर्ग में भी फिर से डायरिये के मरीज सामने आए है। अभी तक करीब 36 मामलों की अभी तक पृष्टि की जा चुकी है। हालांकि पिछले करीब 20 दिन में ही 3 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग के धौराभाठा गांव में भी डायरिया के मामले सामने आए है। एक 44 साल की महिला को भी 12 अगस्त को डायरिया हुआ था। जिसके उपरांत परिजनों ने पहले बेरला के ही नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था। तबीयत में सुधार न होने पर मेकाहारा अस्पताल में रायपुर में भर्ती कर दिया गया।