बता दें छत्तीसगढ़ के धमतरी से एक मामला सामने आया है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक गिरोह आदिवासी इलाकों में रहने वाली लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर उन्हें वहां से ले जाते थें। फिर उनका सौदा करते थें। इस गिरोह में शामिल 4 लोगों को पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था। अब इस मामले में 3 और यानि की कुल 7 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है। पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले है।
बता दें इस मामले की जानकारी देते हुए सिहावा पुलिस ने बताया कि पुलिस को इस मामले की सूचना मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित की गई। टीम ने ठिकाने पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले भी चार लोगों को पकड़ा गया था। जो अबतक जेल में बंद हैं।
सिहावा इलाके की रहने वाली 21 साल की लड़की को राजगढ़ के मध्यप्रदेश से पकड़ा गया था। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे रायपुर में डेकोरेशन व मैनेजर का काम दिलाने के बहाने से लाया गया था। जिसके बाद दीगर प्रान्त मध्यप्रदेश ले जाकर सौदा कर दिया गया। फिर डरा धमकाकर जबरन शादी कराने की कोशिश की गई ।
ये भी पढ़े- खुद पर कोड़े बरसाते नजर आएं कवासी लखमा,12 साल बाद लगे राज मंडाई मेले में शामिल हुए मंत्री