इंड़िया न्यूज़, Bastar News: जिले में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है इस वर्ष में अब तक करीब 850 से भी ज्यादा मामले मिलें है, जिसमें से 700 से भी ज्यादा मरीज तो केवल बस्तर जिले में ही मिले है। बता दें कि वर्ष 2020 में सिर्फ 80-90 मामले ही डेंगू के मिले थे, लेकिन अब संख्या 860 के पार पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक करीब 80 फीसदी मामले तो केवल जगदलपुर शहर में ही मिले है। जबकि नगर निगम के अनुसार शहर के सभी स्थानों पर जाकर टीम नालियों की सफाई करती है। लेकिन हकीकत कुछ और ही है। आईए जानें…
अटल आवास कॉलोनी के लोगों ने बताया कि घर के दोनों तरफ नालीयां है लेकिन ये गंदगी से भरी पड़ी है। इनकी साफ-सफाई के लिए पार्षद को भी कहा था, लेकिन उन्होंने भी बात को एसे ही टाल दिया। जिसके चलते कॉलोनी को इतनी गंदगी में ही रहना पड़ता है। गंदगी इतनी ज्यादा है कि यहां कुछ समय खड़ा होना भी मुश्किल है। बता दें कि इस कॉलोनी में लगभग 300 घर होगें। जिन्हें एसी गंदगी में जीवन गुजारना पड़ रहा है।
लोगों ने कहा कि सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं देता और न ही कोई बात सुनता है। बुजुर्ग शेख अली रिजवी ने बताया कि यहां तो सफाई के लिए कोई आता ही नहीं, अगर कोई आ भी जाए तो केवल सफाई की बातें ही करते है सफाई नहीं होती। रिया ने कहा कि इस गंदगी के कारण यहां मच्छर बहुत पन्प रहे है जिसके चलते इस प्रकार की बीमारीयां फैल रही है। उन्होंने कहा कि बर्तन कपड़ा भी नालीयों के उपर बैठकर धोने पड़ रहे है। पुराना बस स्टैंड के सामने तो हालात और भी ज्यादा खराब है।
जानकरी के मुताबीक शहर के कुछ ही वार्डों को छोडकर बाकी सभी स्थानों पर मरीज मिल रहे हैं। इसपर नेता प्रतिपक्ष संजय पांड ने कहा कि शहर के हालात हर दिन बिगड़ते ही जा रहें है। उन्होनें कहा कि हर साल लाखों रूपए सफाई के लिए लगाए जाते है, लेकिन फिर भी सफाई अच्छी तरह से नहीं हो पा रही है। गंदा पानी घरों के सामने खड़ा रहता है। जिससे बीमारीयां फैल रही है।
अगर गांव के इलाके की बात करें तो वहां भी हालात खराब ही है। केशलूर के ढाबा में भी नालियों की सफाई न होने से जाम के कारण गंदगी फैल रही है । वहां के निवासियों से जब इस बारे में बात-चीत की तो उन्होंने भी यहीं कहा कि कोई बात नहीं सुनता। जिससे बीमारियां फैल रही है।
यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर