India News (इंडिया न्यूज़), Deepak Baij: छत्तीसगढ़ की राजनीति दिन-प्रतिदिन गरमाती जा रही है। एक ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने के लिए दंतेवाड़ा में एक दिवसीय दौरा पर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने उनके आगमन से पहले कई सवाल किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बीजेपी और अमितशाह पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने अमित शाह को अपने दौरे के दौरान प्रदेश की जनता से माफी मांगने की हिदायत दी है।
उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि वो जब आ ही रहें हैं तो बस्तर की जनता को ये जरुर बताएं कि 15 सालों तक यहां के बेकसूर आदिवासियों को क्यों प्रतिड़ित किया जाता रहा? आगे उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में बीजेपी ने अपने 15 सालों के कार्यकाल के दौरान यहां की जनता को परेशान किया है। अमित शाह को जनता से इस बात की माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि बस्तर के सभी 12 विधानसभा सीटों के विधायकों ने जगदलपुर में संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता आयोजित किया। जिसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij), केशकाल विधानसभा से एमएलए और विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम, कोंडागांव एमएलए और मंत्री मोहन मरकाम, कोंटा एमएलए और मंत्री कवासी लखमा, दंतेवाड़ा एमएलए देवती कर्मा, जगदलपुर एमएलए रेखचंद जैन समेत अन्य कार्यक्रता मौजूद रहें। इस दौरान काग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij) ने अमित शाह से कई सवाल किया है। उन्होंने पूछा कि बस्तर का नगरनार स्टील प्लांट को आखिर क्यों उद्योगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है? वहीं दूसरा सवाल पूछा कि जनता के हित में भूपेश सरकार ने जो आरक्षण संशोधन विधेयक को राजभवन में भेजा है, उस आरक्षण विधेयक पर कब तक हस्ताक्षर किया जाएगा? साथ ही नंदराज पहाड़ को लेकर भी सवाल किया गया है।
आगे दीपक बैज ने NMDC का मुख्यालय बस्तर में बनाने से जुड़ा सवाल किया है। पांचवी सवाल में उन्होंने पूछा कि दल्लीराजहरा रेलवे मार्ग के निर्माण का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भानुप्रतापपुर से किया था। उन्होंने कहा था कि साल 2021 में यह बनकर तैयार हो जाएगा, लेकिन अबतक नहीं किया गया है? आखिर इसका जबाव कौन देगा। साथ ही उन्होंने निर्दोष आदिवासियों को फर्जी नक्सल मामले में जेल भेजने को लेकर भी सवाल किया है।
Also Read: