इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा क्षेत्र में नदी में तैरने गए युवक की डूबने से मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह एक युवक की नदी नहाने गया। युवक नदी में नहाते हुए तैरने की कोशिश कर रहा था। इस कारण युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। थोड़ी देर बाद उसका शव डैम के पास मिला। पास के लोगो ने शव को देख कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति धनवार मोहल्ला का रहने वाला है। जो पेशे से एक किसान है। युवक खेतो का काम ख़त्म करके पास के नदी में नहाने गया था। नदी में युवक तैरने की कोशिश करने लगा देखते ही देखते युवक पानी के बहाव में डूब गया। युवक के घर में उसकी रहा देख रहे थे,काफी समय होने के बाद परिवार वाले युवक को देखने पहुंचे। युवक की लॉस नदी के पास डैम पर मिली। मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया। डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
घटना पर स्थित लोगो ने जानकारी देते हुए बताया कि रमेश नाहने के लिए नदी में छलांग लगा दी और तैरने कि कोशिश करने लगा। कुछ देर बाद व्यक्ति नदी में बहकर चला गया। पास खड़े लोगो ने सोचा रमेश नहाकर अपने घर चला गया होगा। परंतु उसके घर वाले उसे देखने के लिए आते है और रमेश मृतक हालत में नदी के डैम के पास मिलता है। मृतक व्यक्ति शादीशुदा था जिसके छोटे छोटे दो बच्चे भी है। जवान मौत के कारण घर में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया एग्रीकल्चर ड्रोन एवं एग्री एंबुलेंस, अब ड्रोन से होगा फसलों पर छिड़काव
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube.