इंडिया न्यूज़, भोपाल:
Daughters of MP Trapped in Ukraine यूक्रेन में दिन-प्रतिदिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यहां रूसी सेना लगातार आगे बढ़ रही है। जो कि यूक्रेन को जमींदोज करने पर अमादा है। युद्ध प्रभावित यूक्रेन में मध्य प्रदेश(madhya pardesh) की तीन छात्राएं(three student) भी बुरी तरह फंस चुकी हैं जो कि राज्य व भारत सरकार(Indian government) से मदद की गुहार लगा रही हैं। छात्राओं ने वीडियो कॉल कर सरकार से कहा है कि रूसी सेना(Russian army) यहां से सिर्फ कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर हैं। कृपया हमें यहां से निकालने का बंदोबस्त करें।
मध्य प्रदेश की तीनों छात्राओं ने यूक्रेन में भारतीय दूतावास (Indian Embassy in Ukraine)से मदद की गुहार लगाते हुए निकालने की फरियाद की है। लेकिन जवाब में जो अधिकारियों ने कहा तो छात्राओं की चिंताएं ओर बढ़ गई। यूक्रेन से मध्य प्रदेश की छात्र रश्मि ने कहा कि दूतावास के अधिकारियों से हमें जवाब मिला है कि वह तो खुद बंकर में छिपे हुए हैं। क्योंकि यहां भी दोनों ओर से बमबारी हो रही है।
Read More: Gwalior’s Daughter Returned from Ukraine बोली भारतीय छात्रों को संकट से निकाले भारत सरकार
यूक्रेन में लगातार दोनों ओर से बम वर्षा का सिलसिला जारी है। ऐसे हालातों में यूक्रेन में रायसेन जिले की माधवी रायकवार, बुरहानपुर की रश्मि और सीधी जिले की शुभांगी ने वीडियो संदेश भेज कर सुरक्षित निकालने की गुहार लगाई है। छात्राओं ने कहा है कि कुछ लोग टैक्सी या किसी अन्य साधन से बॉर्डर की ओर जा रहे हैं लेकिन यह जान जोखिम में डालने वाला है। इस लिए भारत सरकार जल्द ही कोई रास्ता निकाले और हमें यहां से बचाकर ले जाए।