इस मौके पर डीआईजी सीआरपीएफ विनय कुमार, एसपी दंतेवाड़ा एसपी सिदार्थ तिवारी, व पुलिस के अन्य अधिकारी शामिल थे। दंतेवाड़ा जिले में अब तक 152 इनामी नक्सली जिसमें आठ लाख के पांच, 13 पांच लाख, तीन लाख के 11, दो लाख के दस, एक लाख के 113 नक्सली सहित 601 नक्सली अब तक मुख्यधारा में लौट चुके हैं।जिले में 64 गांव से अब तक नक्सली दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे लोन वर्राटू अभियान के तहत नक्सली मुख्यधारा में लौट चुके हैं। ओडिशा सहित दंतेवाड़ा के पड़ोसी जिला बीजापुर, सुकमा,नारायणपुर, बस्तर जिले के नक्सली भी दंतेवाड़ा में आकर लोन वर्राटू से प्रभवित होकर आत्म समर्पण कर रहें हैं।